माँ कर्मा धाम मंदिर सिद्ध शक्ति पीठ बरखेड़ा पठानी में जन्मदिन पर पौधारोपण किया गया.

243

रेवाँचल टाईम्स – भोपाल : 2 नवम्बर दिन रविवार सुबह 10 बजे से 12 बजे तक साहू समाज बरखेड़ा पठानी इकाई के द्वारा माँ कर्मा धाम सिद्ध शक्ति पीठ में 16नवम्बर को होने वाले कर्मा धाम स्थापना की तैयारी को लेकर दीपोत्सव दिवस एवम् दीपावली मिलन समारोह एवं नवीन समिति कार्यकारिणी हेतू एवम् धाम पर साफ सफाई सौंदर्यकरण के लिए अति आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें साहू समाज के वरिष्ठ मार्गदर्शक किशोर लहरपुरे जी व संतोष राज जी के जन्मदिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान एक पेड़ माँ के नाम से आंवले का पेड़ व माँ तुलसी का पौधारोपण किया गया. इस अवसर पर किशोर लहरपुरे जी ने कहा कि भोपाल के कोने कोने से सभी स्वजातीय माँ कर्मा धाम से जुड़े, संतोष राज साहू जी ने भी सभी को एकजुटता के लिए आव्हान किया, कार्यक्रम का संचालन भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा के जनगणना प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक सत्येंद्र तुलाराम साहू जी ने सफल संचालन करते हुए जन्मदिवस की बधाई दीं. आभार माँ कर्मा सेना के प्रमुख शंभूदयाल साहू ने किया.बरखेड़ा पठानी इकाई अध्यक्ष गणेशराम साहू जी ने बताया कि धाम के स्थापना दिवस 16 नवम्बर को विशाल भंडारे के साथ मनाया जायेगा, जिसमें सभी स्वजातीय बन्धुओ से पहुंचने की अपील की हैं, कार्यक्रम में जमना प्रसाद साहू मुकेश साहू डी डी साहू राजेश आजाद अखिलेश साहू आनंद साहू सहित समाज के सभी लोगों ने उपस्थिति दर्ज कराई.

Leave A Reply

Your email address will not be published.