‘परिषद की पाठशाला’जरूरतमंद बच्चों को देंगे मुफ्त शिक्षा
सेवार्थ विद्यार्थी के माध्यम से एक पहल

रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिले के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा परिषद की पाठशाला का शुभारंभ किया गया। बड़ी खैरी कम्पोस्ट कॉलोनी स्तिथ भारत माता मंदिर में परिषद की पाठशाला का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मौके पर उपस्थित सदस्यों एवं बच्चों ने भी स्वामी विवेकानंद जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि किया और माता सरस्वती की पूजा अर्चना की।
वही परिषद की पाठशाला के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए प्रांत कार्यकारणी सदस्य प्रिंस सिंह ने कहा कि इस पाठशाला के माध्यम से समाज के बच्चों को शिक्षा अधिगम के मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य निःशुल्क किया जाएगा। बच्चों को मुफ्त शिक्षा और उचित मार्गदर्शन के लिए अभाविप कृतसंकल्पित है।
परिषद की पाठशाला के शुभारंभ में प्राचार्य पीएम श्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस अनिल गुप्ता, प्रोफेसर टी पी मिश्रा, बीएसवीपी प्रमुख अजय वंशकार, अभाविप प्रांत कार्यसमिति सदस्य वागीश पटेल, प्रिंस सिंह,नयन यादव ,शिवांग मार्को आनंद सिंगरौरे , संदीप परस्ते, मयंक बघेल, यश कछवाहा , कान्हा नामदेव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।