नेशनल हाईवे 30 पर हादसा: बबेहा पुल से ट्रक नदी में गिरा, चालक की तलाश जारी — ‘मौत का पुल’ बनता जा रहा NH-30

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले से होकर निकलने वाली नेशनल हाईवे तीस जो कि जबलपुर से रायपुर ये हादसे और मौत की हाईवे बन चुकी है जहाँ हर दिन किसी न किसी की जान जा रही है और असमय लोग काल के गाल में समा रहे है ऐसा कोई दिन नही बीतता जहाँ पर सड़क हादसा न होता हो हाईवे निर्माण कार्य आज भी प्रगतिशील है और इस हाईवे के सड़क सहित पुल पुलिया बनते देर नहीं की जर्जर स्थिति में पहुँच चुके है अब यह हाईवे मौत की हाईवे का नाम जानी जाने लगी है कभी सड़क में लोगो की जान जा रही है तो कभी पुल पुलिया से गिर के लोग अपनी जान गवा रहे है और जनप्रतिनिधियों से लेकर जिला प्रशासन तक सब मौन साधे चुपचाप देख रहे हैं। वही हाईवे में जितने भी पुल हैं एक्सीडेंटल जोन बन गए हैं!
वही मंडला जबलपुर हाईवे नया बना पर पुल पहले जैसे के तैसे छोड़ दिया गया है और वह बाबा आदम के जमाने के पुल लोगो की जान पर बन रहे है सकरे और कमज़ोर है वहीं रोड बनने के बाद बीजाडांडी, नारायण गंज, बबेहा पुल आये दिन जर्जर और क्षतिग्रस्त हो चले है और एम पी आर डी सी विभाग केवल इन पुलो की मरम्मत कर कर के काम चला रही हैं इन पुलो के दोनों तरफ़ ब्लाइंड स्पॉट और घाटी होने और पुल का लेवल नीचे होने से गड़ियों को कंट्रोल नहीं किया जा सकता!

रायपुर मंडला जबलपुर रोड़ टू लेन होने से एक्सीडेंट सबसे ज़्यादा हो रहे हैं साथ ही निम्न गुणवत्ता के होने से दुर्घटना बढ़ती है,
फोर लेन सड़क अति आवश्यक जबलपुर मंडला रायपुर स्वीकृत तो फोर लेन हुई थी पर जिले के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों को उचित नही लगा और उसे टू लेन में तब्दील कर दिया गया आज वाहनों के आवागमन होने के चलते यह हाईवे मौत की हाईवे की साबित होते जा रही है पर अब लोगो की मांग की जो टू लाइन को फोर लेन सड़क जल्दी बनाना अति आवश्यक है साथ ही जर्जर पुलो से निजात दिलाते हुए नए पुल बनाना भी आवश्यक है!
जन आंदोलन की आवश्यकता है मंडला की जनता को इस रोड के लिए जिसने हजारों लोगों की जान ले ली उसके लिए फोर लेन के निर्माण के लिए जनआंदोलन की जरूरत है!
बबेहा पुल ब्लैक स्पॉट
नारायणगंज, बबेहा पुल में आये दिन घट रही है घटना पुल में लबाबल भरा हुआ है पानी लोगो की बन रही जल समाधि हाईवे और पुलो के दोनों तरफ़ घाटी और टर्न रोड होने और घाटी होने से जो सबसे ज़्यादा एक्सीडेंटल जोन है कई बड़े हादसे हो चुके हैं फ़िर भी ब्लैक स्पॉट बना हुआ है कोई प्रगति नहीं हुई है एक्सीडेंट कम करने को लेकर कोई कार्य नहीं,, हो सके तो आप जाकर देखें तो सच्चाई सामने आ जाएगी!
NDREF की यूनिट मंडला में हो!!
नर्मदा नदी में बने बरगी डेम के चलते मंडला ज़िले के चारों तरफ़ पानी ही पानी है नदी नाले में कई हादसे होते रहते हैं लेकिन इसके लिए सुरक्षा के लिए जबलपुर से एनडीआरएफ़ काइंतज़ार घंटों करना पड़ता है, तत्काल कार्यवाही होने जाने बचाई जा सकती है, बबेहा पुल में कल रात 10: 11 बजे के बीच की घटना में पर सुबह 11 बजे तक कोई कार्यवाही नहीं एनडीआरएफ़ की टीम नहीं क्रेन आने वाली है भर बोला जा रहा था जो अत्यंत गंभीर बात है सुरक्षा की दृष्टि से! इस नेशनल हाईवे से और कितने लोगों को अपनी चपटे में लेना बाकी हैं।