बड़ी खैरी में बार-बार पनप रही पेयजल समस्या का स्थाई समाधान चाहने आम आदमी पार्टी ने कलेक्टर को सौंपा पत्र
जिले भर में गहराता जा रहा जलसंकट का का भी किया गया पत्र में जिक्र

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिला मुख्यालय से सटी हुई बड़ी खैरी ग्राम पंचायत सहित जिले की ऐसी समस्त ग्राम पंचायतें जहां पर सरकार कह रही हर घर जल पर लोगो आज भी शुद्ध पीने के पानी नही मिल पा रहा हैं और पानी की समस्या में कमी होने की बजाय आए दिन बढ़ती ही जा रही है। पेयजल से जुड़ी समस्या का समाधान जल्द ही कराए जाने को लेकर आम आदमी पार्टी मण्डला के शिष्टमंडल ने गुरुवार को कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर क्षमा सराफ के हाथों पत्र सौंपा है।
आम आदमी पार्टी से वरिष्ठ कार्यकर्ता पी.डी. खैरवार ने बताया है,कि ग्राम पंचायत बड़ी खैरी के लगभग आधे हिस्से में फिलहाल तीन-चार दिनों से पेयजल की आपूर्ति ठप्प पड़ी हुई है । यह पहली बार नहीं बल्कि आए दिन इस तरह की स्थिति बनती रहती है। जिसके कारण क्षेत्र के रहवासियों को पीने के पानी जैसी बुनियादी आवश्यकताओं को पाने मात्र के लिए भारी जद्दोजहद करना पड़ जाता है। क्षेत्रवासियों को पानी की इतनी कमी का दुष्प्रभाव न जाने कितने प्रकार से भुगतना पड़ता होगा इसकी खबर किसी जिम्मेदार को नहीं । जबकि पेयजल टैक्स हर महीने वसूला जाता है,जिसकी एवज में पानी पर्याप्त नहीं मिल पाता है। ग्रामपंचायत के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों को समस्या बताने पर वह भी जनता की इस समस्या को अपनी समस्या बताकर जल्द ही समाधान का आस्वासन देते समाधान तलाशने में ही मजबूर बने रहते हैं । इनका हमेशा यही कहना होता है, कि पी. एच .ई. विभाग से पर्याप्त पानी नहीं मिल पाने के कारण पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति नहीं की जा सक रही है। पानी भंडारण के लिए पर्याप्त क्षमता वाली टंकियों का भी अभाव है। पाइपलाइन भी दशकों पुरानी है। गुरुवार 13 नवंबर को कुछ क्षेत्रों में पानी का टैंकर पहुंचाकर पानी उपलब्ध कराने की कोशिश की गई,जैसा कि हमेशा प्रयास किया जाता रहता है। इसके पहले भी प्रशासन के द्वारा स्थाई समाधान के लिए आस्वासन पर आस्वासन मिलता आ रहा है,पर समाधान अब तक नहीं।
पेयजल की समस्या ठीक इसी तरह जिले में दिन-प्रतिदिन गहराती जा रही है। जिसका समाधान कराने की उम्मीद से आए दिन आवेदन – निवेदनों की भरमार प्रशासन के सामने बढ़ता ही जा रहा है। सर्वहारा वर्ग के लोग काम-धाम छोड़कर पीने के पानी जैसी बुनियादी जरूरत के लिए भी इस तरह भारी चिंता में डूबे रहते हैं।
उक्त पत्र में कहा गया है,कि ग्राम पंचायत बड़ी खैरी (मण्डला) सहित जिले भर में चल रही पानी की भारी समस्या का समाधान जल्द से जल्द कराया जाए। जिससे आम आदमी को पानी के लिए तो मारा-मारी न करना पड़े।
वही जिले के आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के शिष्टमंडल में डी .एस. वरकड़े , चंद्रगुप्त नामदेव, सहजान परस्ते,पी.डी.खैरवार,डी. डी. कुमरे और एडवोकेट एस.के. परते मुख्य रूप से सामिल रहें।