थाना महाराजपुर पुलिस द्वारा लंबे समय से फरार दो स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी
रेवांचल टाईम्स – मंडला, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा के निर्देशन में जिले के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला एवं एसडीओपी मंडला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महाराजपुर डॉ. जयसिंह यादव द्वारा स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर कोबिंग गश्त के दौरान कार्रवाई की गई।
टीम द्वारा आज दिनांक 13 नवम्बर 2025 को लंबे समय से फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया।
—
गिरफ्तार स्थायी वारंटी –
1-रूकेश बैरागी, पिता चंदनलाल बैरागी, उम्र 46 वर्ष, निवासी ग्राम सिलपुरा, थाना महाराजपुर
2- सुनील परते, पिता छत्तेलाल परते, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम बंहेगा, थाना महाराजपुर, जिला मंडला।
आरोपी सुनील परते के विरुद्ध दो अलग-अलग मामलों में दो स्थायी वारंट जारी थे।कुल तीन स्थायी वारंट का निष्पादन किया गया |
पुलिस टीम –
थाना प्रभारी डॉ. जयसिंह यादव, प्रधान आरक्षक माखन वरकड़े, विजय तेकाम, आरक्षक अरविंद बर्मन।