‘स्वास्थ्य की संजीवनी’ बना तिगांव शिविर: ग्राम पंचायत की उत्कृष्ट व्यवस्था से 312 मरीज़ हुए लाभान्वित

रेवांचल टाइम्स तिगांव पांढुरनापांढुर्णा जिले के ग्राम पंचायत तिगांव द्वारा आयोजित एक विशाल स्वास्थ्य शिविर हाल ही में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसने क्षेत्र के 312 मरीज़ों को त्वरित चिकित्सा सहायता प्रदान की। शिविर की उत्कृष्ट व्यवस्था और प्रबंधन के लिए ग्रामीण मंडल की टीम ने ग्राम पंचायत का विशेष स्वागत एवं अभिनंदन किया।
गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
शिविर का विधिवत शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन के साथ किया गया, जिसके उपरांत उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम मंडल अध्यक्ष बालाभाऊ ठाकरे की अध्यक्षता एवं सरपंच उषा ताई कुमरे, उप सरपंच शामरावजी कवडेती, पंच राहुल शेडे एवं राजेश धुर्वे सहित पूरी पंचायत टीम के सहयोग से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में जिला उपाध्यक्ष मायाताई राऊत, पूर्व उप सरपंच सुभाष बालपांडे, जिला मंत्री कैलाश जायसवाल, मोहन पाटील राऊत, मंडल उपाध्यक्ष सोनू दुर्गादास राऊत, नीलिमा ताई शेडे, आनंद बालपांडे, मधुकर धांधल और चेतन वानोडे सहित गाँव के अनेक प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित रहे।
312 मरीज़ों का हुआ सफल उपचार
स्वास्थ्य शिविर का मुख्य आकर्षण था चिकित्सा सेवा, जिसका नेतृत्व बी एम ओ डॉ. दीपेंद्र सलामे ने जिले के अनुभवी डॉक्टरों की टीम के साथ किया।
मुख्य उपलब्धि:
शिविर में दूर-दराज से आए कुल 312 पेशेंट का सफलतापूर्वक स्वास्थ्य परीक्षण और इलाज किया गया।
स्वास्थ्य डिपार्टमेंट की पूरी टीम के साथ-साथ क्षेत्र की समर्पित आशा और उषा कार्यकर्ताओं का इसमें अमूल्य योगदान रहा, जिन्होंने पंजीकरण और व्यवस्थापन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ग्राम पंचायत तिगांव का यह प्रयास स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने की दिशा में एक सराहनीय कदम साबित हुआ।