तहसील घुघरी और बिछिया के विभिन्न दवा दुकानों का औचक निरीक्षण

रेवांचल टाइम्स मंडला कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देश पर तथा उपसंचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन मंडला के मार्गदर्शन में औषधि निरीक्षक मंडला द्वारा तहसील घुघरी और तहसील बिछिया के विभिन्न दवा दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान दवाओं की खरीद-बिक्री के रिकॉर्ड, भंडारण की व्यवस्था, दवा लाइसेंस की वैधता और पंजीकृत फार्मासिस्ट की उपस्थिति की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान पाए गए तथ्यों के आधार पर जांच रिपोर्ट तैयार कर औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी को भेजी जाएगी, ताकि आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा सके।