बजाग के पूर्व बीएमओ पर प्रताड़ना का आरोप, सी एम एच ओ कार्यालय से नोटिस जारी
विवादित अधिकारी को सी एच सी से हटाने जोर पकड़ रही है मांग

रेवांचल टाइम्स बजाग – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ रहे तत्कालीन ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर पर आरोपों और शिकायतों का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है उन पर नित नए आरोपो की झड़ी सी लग रही है कुछ दिन पहले उनके द्वारा शासकीय भवन में बैठकर कथित तौर पर नशे का सेवन करने का वीडियो वायरल हुआ था और यह मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि फिर से क्षेत्रीय ग्रामीणों और स्टॉफ के कर्मचारियों द्वारा उन पर कई गंभीर लगाए गए है जिसकी शिकायत जिले में सी एम एच ओ कार्यालय में की गई है शिकायतों के आधार पर पूर्व बीएमओ विपिन सिंह राजपूत को पांच बिंदुओं का कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर जवाब तलब किया गया है
गौरतलब है कि जबसे उक्त चिकित्सक की सी एच सी में बीएमओ पद पर पदस्थापना हुई है तबसे इनकी कार्यशैली विवादित ही रही है तबसे पद पर रहते हुए इनके कई कारनामे उजागर हुए हुए है और ढेरों शिकायतों का पुलिंदा जिला प्रशासन तक पहुंचा भी है वही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से कई मामलों के दर्जनों कारण बताओ नोटिस जारी हुए है और इतनी ही शिकायतें पीड़ित मरीजों द्वारा सी एम हेल्पलाइन में की गई है विवादास्पद कार्यप्रणाली को लेकर इनको हटाने के लिए नगर में लोगो को चक्काजाम तक करना पड़ा था सभी कारणों के मद्देनजर फिलहाल तो उन्हें बीएमओ के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है लेकिन क्षेत्रीय ग्रामीणों का कहना है कि उक्त चिकित्सक को सी एच सी से पूरी तरह कार्यभार मुक्त कर अन्यत्र स्थानांतरण किया जावे।
प्रताड़ना का आरोप नोटिस जारी सी एम एच ओ कार्यालय से जारी नोटिस में तत्कालीन बीएमओ व वर्तमान चिकित्सा अधिकारी के संदर्भ में उल्लेख किया गया है कि विकास खंड बजाग अंतर्गत निवासरत ग्रामीणों एवं शासकीय सेवकों के द्वारा प्रताड़ित करने एवं विभिन्न प्रकार की पदीय लापरवाहियों के संबंध में शिकायतीपत्र इस कार्यालय को प्राप्त हुआ है अरविंद कुमार साहू निवासी बजाग के द्वारा लगाए गए आरोप के अनुसार आपके द्वारा इनके बालक का इलाज नहीं किया गया लगाए गए आरोप के अनुसार आप नशे में रहते हैं एवं ओपीडी में नहीं रहते हैं प्रदीप कुमार साहू निवासी बजाग के द्वारा लगाए गए आरोप के अनुसार दिनांक 23/06/2025 आपके द्वारा इनके बालक के इलाज में लापरवाही की गई थी एवं अभद्रता की गई थी जनपद सदस्य लोकेश पटेरिया एवं अन्य ग्रामीणों के द्वारा संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित शिकायती पत्र के अनुसार आप नशे में रहते हैं एवं मरीजों के साथ अभद्रता करते हैं सरकारी अस्पताल में रहते हुए प्रायवेट क्लीनिक चलाते हैं समय पर एम एल सी नहीं करते हैं लड़कियों के माध्यम से गलत शिकायतें कराते हैं सी एच सी की एक महिला कर्मचारी मल्टी स्कर्ट वर्कर के द्वारा लगाए गए आरोप के अनुसार इन्हें प्राथमिक केन्द्र चांडा में कार्य करने के लिए आउटसोर्स एजेंसी के द्वारा अधिकृत किया गया है किन्तु आपके द्वारा 15 दिवस की डयूटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बजाग में लगाई जा रही है चांडा में पदस्थ वार्डवाय के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बजाग में प्रर्याप्त स्टाफ होने के उपरांत भी इनकी ड्यूटी चांडा से बजाग लगाई जाती है उक्त संबंध में नोटिस प्राप्ति के 03 दिवस के भीतर स्पष्टीकरण कार्यालय में प्रस्तुत करने को कहा गया है