अंजनिया बाईपास पर ट्रक पर लगी आग ट्रक पूरी तरह जलकर खाक
दैनिक रेवांचल टाइम्स अजनिया रायपुर से राजस्थान जा रहा था ट्रक, ट्रक में लोड था जी आई तार का बंडल ट्रक चालक और कंडक्टर ने कूदकर बचाई जान
ट्रक में लगी आग के बाद टायर और डीजल टैंक फटने की आवाज हाइवे से सटे अंजनिया रिहायशी इलाकों तक सुनने मिली सूचना मिलने पर तकरीबन 40 मिनट के बाद जिला मुख्यालय से दमकल वाहन ने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक पर लगी आग पर काबू पाया हादसे के बाद हाईवे में जबलपुर और रायपुर की ओऱ से आने वाले वाहन ट्रक, फोर व्हीलर,सहित और अन्य छोटे वाहन जाम पर फंसे रहे तकरीबन एक घंटे के बाद हाईवे में यातायात सामान्य हुआ अंजनिया पुलिस मौके पर मौजूद