अजब पंचायत की गज़ब कहानी जनपद पंचायत चौरई की ग्राम पंचायत परसगांव सर्रा में सरपंच पुत्र संभाल रहे सरपंच की कुर्सी…

18

रेवांचल टाईम्स – छिंदवाड़ा, चौरई जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत परस गांव सर्रा मैं सरपंच पुत्र की मनमानी चल रही है इस पंचायत में महिला सरपंच है पर सरपंच पुत्र कुर्सी में बैठकर अपनी मनमानी कर रहे हैं जबकि शासन के साथ निर्देश है कि यदि महिला सरपंच है तो उनके पति और उनके पुत्र पंचायत में सरपंच की कुर्सी में नहीं बैठेंगे पर इस पंचायत में सरपंच पुत्र की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि यह सरपंच कुर्सी पर बैठकर पंचायत के सारे काम निपटा रहे हैं एवं पंचायत में सरपंच पुत्र मीटिंग भी लेते हैं और सरपंच पुत्र के बाजू में सचिव भी बैखोफ बैठे हुए हैं सरपंच पुत्र महिला आरक्षण की खुले आम धज्जियां उड़ा रहे हैं इस पंचायत के सरपंच पुत्र जो भी पंचायत में काम होते हैं उन पर भी उनके हस्ताक्षर करवाए जाते हैं देखना यह होगा कि जनपद सीईओ एवं जिला पंचायत सीईओ क्या कार्रवाई करते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.