आजीविका भवन बजाग में “एक बगिया मां के नाम”अभियान पर प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ आयोजित

आदि कर्मयोगी अभियान की भी दी गई जानकारी

44

रेवांचल टाइम्स – बजाग कलेक्टर के मार्गदर्शन में आजीविका भवन बजाग में “एक बगिया मां के नाम अभियान” के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न अधिकारियों और विशेषज्ञों ने भाग लिया, जिसमें प्रमुख अतिथि के रूप में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) राम बाबू देवांगन, आकांक्षी ब्लॉक फेलो डॉ. विकास जैन, सहायक यंत्री बी एस तिलगाम, उपयंत्री मनोज कुमार, एपीओ मनरेगा राम मिलन रावत, बीपीएम आजीविका मिशन नरेंद्र पांडे, कला आयाम, शालिनी चौरसिया सहित अन्य जीविका मिशन समूह की महिलाएं एवं पुरुष प्रमुख रूप से उपस्थिति दर्ज रहे।

मध्यप्रदेश दीनदयाल अंत्योदय योजना,राज ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत मनरेगा एवं आजीविका के समन्वय से एक बगिया मां के नाम परियोजना के तहत हितग्राहियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें पौधे के रखरखाव सुरक्षा एवं लगाने की विधि, खाद के प्रयोग के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।आवश्यक तकनीक व मार्गदर्शन प्रदाय किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी की पूजन अर्चना कर किया गया। इस अवसर पर एस डी एम राम बाबू देवांगन ने अपने उद्बोधन में कहा कि , पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण के महत्व को उजागर किया। उन्होंने कहा, “हमारा प्रयास है कि हर घर में एक बगिया हो, जिससे पर्यावरण को बढ़ावा मिले और हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सुरक्षित और हरा-भरा वातावरण तैयार हो।”आपने यह भी बताया कि आदि कर्मयोगी अभियान का उद्देश्य लोगों में कर्मयोग की भावना को प्रोत्साहित करना, उन्हें कौशल विकास से जोड़ना और आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित करना है। हितग्राहियों को शासन की सभी योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत दिलाने के लिए इस प्रकार के अभियान चलाए जा रहे हैं

डॉ. विकास जैन ने अपने संबोधन में बताया कि इस अभियान के माध्यम से समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा, “यह प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को वृक्षारोपण की प्रक्रिया से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे वे न केवल पर्यावरण की सुरक्षा कर पाएंगे, बल्कि स्थानीय स्तर पर हरियाली बढ़ाने में भी योगदान देंगे।”आदि कर्म योगी अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाना समाज में सहयोग सेवा और जागरूकता को बढ़ाना पर्यावरण संरक्षण स्वछता शिक्षण ग्रामीण विकास आदि क्षेत्रों में नागरिकों की सहभागिता को बढ़ाना ताकि वे समाज और राष्ट्र के विकास में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं आजीविका उद्यमिता और कौशल विकास के माध्यम से उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाना है

सहायक यंत्री बी एस तिलगाम और उपयंत्री मनोज कुमार ने भी वृक्षारोपण के सही तरीके और देखभाल की जानकारी दी। उन्होंने कहा, “हमारे लिए यह जरूरी है कि जो पौधे लगाए जाएं, उनकी देखभाल भी ठीक से हो, ताकि वे स्वस्थ रहें और पर्यावरण में योगदान दे सकें।”

राम मिलन रावत ने मनरेगा योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में वृक्षारोपण कार्यक्रम को बढ़ावा देने की बात कही, वहीं नरेंद्र पांडे ने आजीविका मिशन के तहत विभिन्न सामाजिक कार्यों को अधिक प्रभावी बनाने के लिए इस अभियान को एक आवश्यक कदम बताया।

शालिनी चौरसिया ने इस अवसर पर वृक्षों और प्रकृति के महत्व पर कला के माध्यम से बच्चों और युवाओं को प्रेरित करने की पहल की। इसके साथ ही, दुर्गावती मरावी ने इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी लोगों को प्रेरित किया और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर चर्चा की।

कार्यक्रम का समापन पर सभी ने वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने के लिए अपनी तरफ से पूरे प्रयास किए जाने,और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए संकल्प लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.