छिंदवाड़ा SP कार्यालय में ‘न्याय आपके द्वार’ SP-ASP ने सुनीं सैकड़ों शिकायतें, त्वरित एक्शन के दिए निर्देश

165

रेवांचल टाइम्स​छिंदवाड़ा पुलिस प्रशासन और आमजन के बीच संवाद को मज़बूत करने की पहल के तहत पुलिस अधीक्षक कार्यालय, छिंदवाड़ा में आज नियमित जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक (SP) अजय पांडे और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) आशीष खरे ने संयुक्त रूप से मोर्चा संभाला और शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए सैकड़ों नागरिकों की समस्याओं को बारीकी से सुना।
​जनसुनवाई में भूमि विवाद से लेकर साइबर अपराध, यातायात व्यवस्था, पारिवारिक प्रकरण, चोरी और मारपीट जैसे विभिन्न मुद्दों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में आई भारी भीड़ को देखते हुए, समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु अलग-अलग प्रकरणों का वर्गीकरण किया गया, जिससे समाधान प्रक्रिया में तेज़ी आई।
​”गंभीर मामलों में तुरंत कार्रवाई हो” – SP पांडे
​पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने इस अवसर पर पुलिस प्रशासन की संवेदनशीलता पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि, “हमारा प्रयास हमेशा यही रहता है कि प्रत्येक पीड़ित को समय पर न्याय मिले और विभाग की संवेदनशीलता सीधे जनता तक पहुँचे।” SP ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि गंभीर प्रकरणों में तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और लंबित मामलों की समीक्षा नियमित रूप से की जाए ताकि किसी भी पीड़ित को अनावश्यक इंतज़ार न करना पड़े।
​ASP खरे ने मौके पर ही दिए निर्देश
​अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष खरे ने भी सभी आवेदनों को धैर्यपूर्वक सुना। उन्होंने जनसुनवाई को पुलिस-जन संवाद को मज़बूत बनाने का अहम माध्यम बताया।
​कई महत्वपूर्ण एवं जटिल प्रकरणों में, ASP खरे ने अपराध शाखा, साइबर सेल, यातायात प्रकोष्ठ एवं संबंधित थानों को मौके पर ही आवश्यक निर्देश जारी किए, जिससे शिकायतों का समाधान और प्रभावी ढंग से सुनिश्चित हो सके।
​जनसुनवाई में पुलिस विभाग के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी सहयोग किया, जिन्होंने प्रकरणों के पंजीकरण, दस्तावेज़ सत्यापन और प्रारंभिक परीक्षण का कार्य संभाला। पुलिस प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि प्रस्तुत सभी प्रकरणों की गंभीरतापूर्वक समीक्षा कर त्वरित एवं निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.