हादसा: अहमदपुर चौराहा में दो ट्रकों की आमने-सामने भिंड़त,चालक को आईं चोंटें …
दैनिक रेवांचल टाइम्स – अं जनिया चौकी अंतर्गत गुरूवार की सुबह करीब 8 बजे एक बड़ा हादसा टल गया। यहां रायपुर की ओर से जबलपुर की ओर जा रहा ट्रक अचानक सामने आ रहे ट्रक से जा टकरा बैठा। इस हादसे में ट्रक के एक चालक को चोट आई है। जिसका ईलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चल रहा है। हादसे के बाद सूचना पर पर पहुंची पुलिस के द्वारा दुर्घटना ग्रस्त ट्रकों को हाईवे से हटवाकर यातायात को बहाल किया गया है। पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार एनएच 30 में अंजनिया के अहमदपुर चौराहा पर एक बार भी बड़ा हादसा होते होते बच गया। यहां बिछिया की ओर से जबलपुर की ओर जा रहा ट्रक घाट उतरते वक्त अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक से भिंड गया।इस भीषण टक्कर में रायपुर से मिट्टी लोड कर जबलपुर जा रहा ट्रक का सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके चालक को हल्की फुल्की चोटें आई है। जिसका ईलाज स्थानीय अस्पताल पर जारी है। अंजनिया चौकी पुलिस घटना को लेकर प्रांरभिक जांच शुरू कर दी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरूवार की सुबह करीब आठ बजे करीब बिछिया की ओर से अंजनिया की तरफ एक सोलह चक्का ट्रक घाट उतर रहा था। इस दौरान ट्रक के चालक ने स्टेंरिग से आपा खो बैठा हो चौराहा के पास पहुंचते ही घाट चढ रहे ट्रक से जा टकराया । घटना को लेकर स्थानीय जनों ने यह भी बताया कि घाट उतर रहा ट्रक के चालक अनियंत्रित हो गया था। यहां उसे अहसान हुआ कि सामने से आ रहे ट्रक से भिंडत हो जाएगी । जिसके पहले ही उसने डा्रइवर सीट से उठकर कडेक्टर की सीट में आ गया जिससे यहां बड़ा हादसा रूक गया है।