उपहार योजना अंतर्गत अर्जुनवाड़ी के 92 विद्यार्थियों को तनिष्क ज्वेलर्स द्वारा जूते–मोज़े वितरण
मोहखेड़ के अर्जुनवाड़ी विद्यालय में उपहार वितरण कार्यक्रम संपन्न
रेवांचल टाइम्स सूर्यकांत भट्ट
मोहखेड़ विकासखंड के शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय अर्जुनवाड़ी में स्कूल शिक्षा विभाग की उपहार योजना अंतर्गत प्रतिष्ठित तनिष्क ग्रुप द्वारा एक प्रेरणादायी एवं सामाजिक उत्तरदायित्व से परिपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर तनिष्क ज्वेलर्स के ऑनर श्री संकेत पाटोदी श्रीमती करुणा पाटोदी, श्रीमती शोभा पाटोदी श्री महावीर काशलीवाल एवं श्रीमती मीना काशलीवाल द्वारा कक्षा पहली से आठवीं तक के कुल 92 छात्र-छात्राओं को ब्रांडेड कंपनी के जूते मोज़े वितरित किए गए।
कार्यक्रम में जनपद शिक्षा केंद्र मोहखेड़ की ओर से उपस्थित बी.ए.सी.श्री अरविंद भट्ट ने तनिष्क ज्वेलर्स ग्रुप एवं पाटोदी–काशलीवाल परिवार के प्रति हार्दिक धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि हीरे की परख करने वाले तनिष्क ग्रुप ने सामाजिक दायित्व को परखते हुए बच्चों की शैक्षणिक यात्रा को सशक्त बनाने में सराहनीय योगदान दिया है।
विकास खंड स्त्रोत समन्वयक संगीत जैन ने बताया कि उपहार योजना केवल वस्तु प्रदाय करना नहीं है बल्कि बच्चों में आत्मविश्वास गढ़कर विद्यालयीन उपस्थिति सुधारने और उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की ओर प्रोत्साहित करने का सशक्त माध्यम है।
उपहार वितरण में तनिष्क ग्रुप के अर्जुन साहू,अनिल विश्वकर्मा,दीपक लाउतकर तथा लिंगा जनशिक्षक संतोष डोंगरे विद्यालय के शिक्षक कृष्णा शेरके, कमल प्रसाद उईके, इंद्रजीत चौधरी, रविन्द्र ऐडे, शेषराव जांबोलकर,श्रीमती हर्षा चौधरी एवं कुमुद हेडाऊ की सक्रिय भागीदारी रही।