धरा डेयरी संचालिका समीक्षा देशमुख की पहल की गौ सेवकों ने किया प्रशंसा!

रेवांचल टाइम्स – छिंदवाड़ा! जनपद पंचायत जुन्नादेव की अंतर्गत आने वाली पंचायत नजरपुर में स्थित धरा डेयरी संचालिका समीक्षा देशमुख ने गौ सेवा की एक अलग ही मिशाल बनाई है। समीक्षा देशमुख ने अपनी निजी डेयरी में अपने स्वयं के खर्च पर 15 गायों रखने का संकल्प लिया है। समीक्षा देशमुख ने बताया कि जिस तरह गायों के लिए शासन प्रशासन प्रदेश भर में गौशाला का निर्माण करा रही है जिससे कि गायों की देखरेख हो सके और उन्हें कटने से बचाया जा सके। समीक्षा देशमुख की इस अच्छी पहल की जिले भर में प्रशंसा हो रही है,सुर्खियां बटोर रही है। हिंदू संगठनों, गौ सेवकों ने समीक्षा देशमुख के इस फैसले को गौ सेवा समर्पण भाव की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।