किसान के खेत से पानी की मोटर चोरी करने वाले शातिर बदमाश थाना नैनपुर पुलिस की गिरफ्त में
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला पुलिस कप्तान मंडला श्री रजत सकलेचा के निर्देशन में थाना नैनपुर पुलिस को किसान के खेत से पानी की मोटर चोरी करने वाले आरोपीयो को पकड़ने में मिली सफलता आरोपीयो से किसान की एक विद्युत मोटर कीमती 19120 रु व घटना में प्रयुक्त की गई मोटर सायकल कीमती 55 हज़ार रु की जप्त अपराध क्रमांक- 1. 85/2024 धारा 379 नाम आरोपी 1 रामगोपाल पिता मुरारीलाल उड़ाली 35वर्ष 2. रतन पिता किचा ऊयके 29वर्ष दोनो निवासी पिपरिया थाना घंसौर जिला सिवनी (म.प्र.)
विवरण _दिनाक 7/3/24 को किसान बहादुरसिंह भलावी पिता सुन्दरसिंह भलावी निवासी धर्राची के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया की खेत मे सीचाई हेतू रखी मोटर पम्प को रात्रि में अजात चोर चोरी कर लेने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध कर घटना की जानकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत कराई गई श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमित वर्मा व श्रीमान एसडीओपी महोदय नैनपुर अनुभाग सुश्री नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी नैनपुर निरीक्षक बलदेवसिंह मुजाल्दा के नेतृत्व में चौकी प्रभारी पिंडरई उप निरी राजकुमार हिरकने asi सेवक राम टेमरे,asi गणेश चौधरी की एक विशेष टीम गठित गई उक्त टीम द्वारा दिनांक 13.06.2024 को आरोपियों को ग्राम पिपरिया घंसौर से गिरफ्तार कर आरोपियों से चोरी किए मश्रुका विद्युत मोटर पम्प एक्वा कम्पनी किमती 19120 रु./- तथा घटना में प्रयुक्त की गयी मोटरसाईकल किमती 55000 की जप्त की गई
विशेष भूमिकाः निरीक्षक बलदेवसिंह थाना प्रभारी नैनपुर एवम चौकी पिंडरई की टीम
उनि राजकुमार हिरकने Asi सेवक राम टेमरे Asi गणेश चौधरी आर.667 महेन्द्र परते का
सराहनीय योगदान रहा हैl