नेता जी पर सोसाइटी से चावल चोरी करने का मामला दर्ज

वाहन मालिक आशीष झरिया पर आवश्यक वस्तु अधिनयम की धारा में विभाग ने नैनपुर थाने में अपराध दर्ज करवाया

130

रेवांचल टाइम्स – मंडला, आदिवासी बाहुल्य जिले में एक कहावत बहुत ही चरितार्थ है। जब किसी को सत्ता का नशा सर चढ़ कर बोलता है। तो मनुष्य को सत्ता के सुख के आगे सब कुछ बहुत छोटा और कमजोर लगने लगता है। और उसे सब कार्य गलत हो या सही सब ठीक ही नजर आते है और वह कहाबत भी ठीक बैठती है कि जब सैय्या भय कोतवाल तो डर काहे का
वही जब सत्ता का नशा किसी के सर चढ़ कर बोलने लगे तो समझ लेना चाहिए कि उसका अंत आ गया है। सूत्रों से जानकारी अनुसार ऐसा ही एक मामला सामने आया है। विकास खंड नैनपुर के ग्राम रेवाड़ा निवासी आशीष झरिया जो कि सत्तापक्ष के जनप्रतिनिधि होने के नाते उन्हे कॉलेज की जनभागीदारी समिति में सदस्य भी और ग्रामीण स्तर पर उनका बोलबाला भी है। और वर्तमान में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के अंतर्गत आने वाली सोसाइटी राशन पहुंचने सरकारी टेंडर भी है। उनके पास वही अब चावल पहुंचने का टेंडर तो मिला मगर सत्ता के नशे में चूर होकर गरीबों के हक का चावल भी चोरी करने का आरोप लगा हुआ है और फिर विभाग के अधिकारियों को धमकाने और चमकाने में कोई कमी नहीं करते नजर आ रहे है। कहे तो चोरी और सीना जोरी बात हुई खैर जो भी हो अब नेता जी संकट में पड़ गए है।
क्या है पूरा मामला वर्तमान में आशीष झरिया के पास सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के अंतर्गत आने वाली सोसाइटी राशन दुकान में राशन पहुंचने सरकारी टेंडर है। चावल चोरी किए जाने का एक गंभीर मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार, एक वाहन मालिक ने आशीष झरिया पर सोसाइटी में रखे गए चावल को अवैध रूप से वाहन में भरकर चोरी करने का गंभीर आरोप लगा है। वही वाहन मालिक के द्वारा भी चिचौली सोसायटी में भी 10 बोरी राशन कम दिया गया है। ऐसा अनेकों जगह राशन गायब करने की शिकायत विभाग को लगातार मिल रही थी। वही विभाग के अधिकारियों के द्वारा आशीष झरिया को सचेत किया गया मगर झरिया जी को किसी की कोई बात सुनने को तैयार नहीं थे। और हैरत की बात तो यह है। की जब चोरी पकड़ी गई तो आशीष झरिया ने अधिकारी की शिकायत जिला कलेक्टर से कर दी । वही के सारी जानकारी एकत्र कर सोसाइटी प्रबंधन ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस थाना नैनपुर में शिकायत दर्ज की गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच प्रारम्भ कर दी है। जानकारी के अनुसार, वाहन मालिक ने सोसाइटी से बिना अनुमति चावल निकालकर अपने वाहन में भर लिया, जो कि PDS नियमों एवं सरकारी प्रावधानों का उल्लंघन है। यह घटना सामने आने के बाद स्थानीय नागरिकों में भी आक्रोश की लहर है।
पूर्व में भी सरकारी गोदाम से चावल की बोरी चोरी करने का वीडियो सामने आया था।
वही कुछ समय पहले भी आशीष झरिया और वाहन के कर्मचारियों के साथ सरकारी गोदाम से चावल की बोरी चोरी करने का वीडियो सामने आया था। नेताओं के दबाव के चलते मामला शांत हो गया था। वही पुलिस का कहना है कि आवश्यक साक्ष्य एकत्रित कर आगे की कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी ने बताया कि ऐसे मामलों में दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि PDS सामग्री की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

इन धाराएं में हुआ मामला दर्ज

वही जानकारी के अनुसार आशीष झरिया और उसके वाहन चालक पर पुलिस थाना नैनपुर में अपराध क्रमांक 471/25 धारा 3 5आवश्यक वस्तु सेवा अधिनयम की धारा 316(2) 316(3) तहत अपराध पंजीबध्य किया गया है। अब देखना है कि गरीबों के हक में डाका डालने वाले नेता जी के साथ पुलिस वही करती है जो ग़रीबो के साथ करती या फिर गोलमोल तरीके से अभयदान दे कर छोड़ देगी और फिर कही माननीय के आदेश के आगे पुलिस विभाग न नतमस्तक हो जाये यह देखना बाकी हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.