बिजली की समस्या से नाराज बजाग के ग्रामीणों ने राजमार्ग पर किया चक्काजाम
जाम हटवाने मौके पर तहसीलदार,एसडीओपी भी पहुंचे,पर नही माने ग्रामीण, ईई के लिखित आश्वासन के बाद हटा जाम..
रेवांचल टाइम्स ने गत दिनों प्रकाशित अपनी खबर में बिजली की समस्या को लेकर आंदोलन कर सकते हैं बजाग वासी, करके विभाग को चेताया था…
दैनिक रेवांचल टाइम्स – डिंडोरी बजाग – शनिवार को तहसील मुख्यालय बजाग के स्थानीय सैकड़ों ग्रामीणों ने नगर में एक पखवाड़े से लगातार हो रही बिजली की समस्या से नाराज होकर विद्युत विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।गुस्साए लोगो ने सुबह लगभग ग्यारह बजे नगर के मुख्यमार्ग में बड़ तिराहे के समीप जमा होकर शहडोल पंडरिया राजमार्ग पर आवाजाही करने वाले वाहनों को रोककर अचानक चक्काजाम कर दिया। जाम की स्थिति उत्पन्न होते ही थानाप्रभारी बीके पंडोरिय सहित नगर पुलिस का अमला मौके पर पहुंच गया।जहा ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया गया परंतु वो नही माने।ग्रामीण पन्द्रह दिन से बिजली बंद होने की समस्या को लेकर जाम लगाने संबंधित आवेदन थानाप्रभारी को सौपते हुए अड़े रहे ।और हाइवे पर लगातार तीन घंटे का जाम लगा दिया।राजमार्ग पर लगातार तीन घंटे वाहनों के पहिए थम जाने से शहडोल पंडरिया मार्ग पर दोनो ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।और अपने गंतव्य की ओर जाने वाले मुसाफिर परेशान होते दिखे ।राज्यमार्ग के अलावा नगर से गोरखपुर की ओर अमरकंटक जाने वाले रास्ते पर भी जाम लगा रहा। वही जाम को देखते हुए कई वाहन चालक तो शॉर्ट कट के रास्ते अपना वाहन निकालने की कोशिश में लगे रहे परंतु आंदोलन कारी सभी रास्तों पर वाहनों को रोकने का प्रयास करते रहे। जाम लग जाने की सूचना प्रशासन के अधिकारियों के लगने के कुछ ही देर बाद तहसीलदार भरत सिंह बट्टे भी मौके पर पहुंचे ।जहा उन्होंने ग्रामीणों को जाम हटाने के लिए समझाया परंतु ग्रामीण यहां भी नही माने और उच्चाधिकारियों के आने पर और समस्या के समाधान हेतु लिखित आश्वासन मिलने पर ही मार्ग छोड़ने की बात करते रहे।लगभग डेढ़ घंटे बाद पुलिस विभाग से बजाग एसडीओपी पीएस मरावी भी मौके पर पहुंच कर लोगो को समझाने में लगे रहे तथा लगातार मार्ग पर राहगीरों की बढ़ती परेशानी को देखते हुए प्रशासन के अधिकारी आंदोलन कारियो से रास्ते से हट जाने की बात करते रहे।परंतु बिजली विभाग से रूठे लोगो ने मार्ग से हटने का नाम नहीं लिया।और अंततः विद्युत विभाग के ईई आरके बघेल भी जाम स्थल पर ग्रामीणों से रूबरू हुए।और फोन पर जिलाप्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त करने के बाद उन्होंने आंदोलनकारियों को पांच घंटे में विद्युत व्यवस्था पूर्ण रूप से दुरुस्त करने का लिखित आश्वासन दिया तब कही जाकर ग्रामीण माने और तीन घंटे से सड़क पर लगा जाम करीबन सवा दो बजे खुल गया।इस संदर्भ में ग्रामीणों ने भी बजाग तहसीलदार को लिखित आवेदन देकर जाम हटाने की घोषणा की। तथा ग्रामीणों ने विभाग को चेताया की आश्वासन के बाद भी लाइट की समस्या अगर ज्यो की त्यो बनी रहती है तो दूसरे दिन पुनः इसी स्थान में आंदोलन करने बाध्य होना पड़ सकता हैं जिसकी पूरी जवाबदारी विद्युत विभाग की होगी।संतुष्टिप्रद बात यह रही की जाम के दौरान किसी भी बीमार परेशान और बुजुर्ग को व्यक्तियों को आवाजाही से नही रोका गया।ज्ञात हो की बीते पखवावडे नगर के परडिया डोंगरी स्थित बिजली विभाग के सब स्टेसन के पावर ट्रांसफार्मर में आग लग जाने से पैसठ गावों की लाइट बंद हो गई थी और इसके बाद विभाग के द्वारा बिजली की बहाली के लिए दो बार ट्रांसफार्मर बदले जाने के बाद भी बिजली की बार बार ट्रैपिंग व लोवोल्टेज की समस्या होने से ग्रामीणों में आक्रोश पनपता गया और विभाग से कोई भी समाधान न होते देख उन्हें चक्काजाम करने हेतु बाध्य होना पड़ा।