असादुदीन ओवैसी के दिए बयान पर हंगामा गुसाईं जनता ने फूका पुतला

117

रेवांचल टाइम्स – मंडला, जिले के नैनपुर में विगत दिनों में भैंस वाही में गौ वंश के हत्या कांड के बाद पुलिस हरकत में नजर आ रही है पुलिस की गस्ती उस क्षेत्र में निरंतर जारी है। इस कांड के बाद मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का आया बयान जिसमें उन्होंने इस घटना को मुसलमानों पर अत्याचार कहां है वह शासन प्रशासन की कार्यवाही पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए गलत ठहराया है जिसके चलते नगर में असदुद्दीन ओवैसी के विरुद्ध गुस्सा रोड़ों पर उतर आया और गुसाईं जनता ने असदुद्दीन ओवैसी का पुलिस थाने के सामने चौक पर पुतला फूंक कर उनके दिए गए बयानों पर विरोध जताया है। सही मायने में कहा जाए तो इस कार्यवाही के बाद नगर और जिले की जनता खुश दिखती नजर आ रही है वही गांव के भी कुछ लोगों को छोड़ बाकी सभी में खुशी की लहर है। ग्राम पंचायत भैंस वाही आतंक का एक पर्याय बन चुका था अधिकांश गैर कानूनी गतिविधियों का संचालन इसी क्षेत्र से होता था। पहले भी यह गांव आतंक के नाम पर चर्चित रहा है जिस पर पूर्ण अंकुश लगाना अत्यंत आवश्यक था।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.