MD ड्रग्स पाउडर के प्रकरण में फरार आरोपी नौसाद मंसूरी को देहात पुलिस ने सिंगोडी बस स्टैण्ड से किया गिरफ्तार
छिंदवाड़ा रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा-पुलिस अधीक्षक महोदय छिन्दवाडा श्री अजय पाण्डे एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आशीष खरे के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजय राणा के द्वारा थाना प्रभारी देहात निरीक्षक गोविंद सिंह राजपूत ने पुलिस टीम गठित कर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों की लगातार धरपकड़ हेतु विशेष अभियान के तहत अपने मुखबीर तंत्र की सूचना के आधार पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
घटना का सक्षिप्त विवरण- आज दिनांक 26/11/2025 को प्रकरण में फरार आरोपी नौसाद मंसूरी की तलाश हेतु एक टीम सिंगोडी रवाना की गई थी। जो उक्त टीम को मुखबीर की सूचना के आधार पर बस स्टैण्ड सिंगोडी से फरार आरोपी नौसाद मंसूरी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार आरोपी आदिल शेख द्वारा पहले एम.डी पाउडर ड्रग्स का नशा कराकर लत लगाई गई बाद में आरोपी द्वारा लगातार एमडी पाउडर ड्रग्स का सेवन किया जाता था। आरोपी को गिरफ्तार कर छिन्दवाडा न्यायालय पेश किया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी के नाम नौसाद शेख निवासी सिंगोडी जिला छिन्दवाडा
महत्वपूर्ण भूमिकाः निरी. गोविंद सिंह राजपूत, सउनि. संदीप सिंह राजपूत, आरक्षक 779 सौरभ बघेल, आर. 414 बृजेश पाल, सायबर सेल से प्रआर. 811 नितिन, आर. 842 आदित्य, आर. 485 अंकित शर्मा की विशेष भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को पुरस्कृत की जाने की घोषणा की गई है।