भाजपा की ‘विशेष गहन पुनरीक्षण’ (SIR) पर महत्वपूर्ण कामकाजी बैठक का आयोजन: 4 दिसंबर तक मतदाता सूची शुद्धिकरण का लक्ष्य
जिला संगठन प्रभारी आदित्य बबला शुक्ला एवं भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव की उपस्थिति में छिंदवाड़ा जिला भाजपा कार्यालय में हुआ मंथन
रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ाआदित्य बावला शुक्ला: “एस आई आर अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना है। व्यवस्थित कार्ययोजना पर काम करते हुए इसे 4 दिसंबर तक पूर्ण करना है।”
शेषराव यादव: “एस आई आर का काम 4 तारीख को समाप्त हो जाएगा, सभी गंभीरता से जिम्मेदारी का निर्वहन करें। सभी केवल वास्तविक निवास स्थान वाली मतदाता सूची में अपना नाम शामिल रखें।”
छिंदवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छिंदवाड़ा द्वारा बुधवार को जिला कार्यालय में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान को लेकर एक महत्वपूर्ण कामकाजी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला संगठन प्रभारी आदित्य बबला शुक्ला और भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में एस आई आर के जिला संयोजक अलकेश लाम्बा, विधानसभा संयोजक धर्मेंद्र मिगलानी, चंद्रभान सोनी, मोहन सिंह गौतम, मनेश श्रीवास्तव, श्री दीपक नेमा सहित सभी जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, और मोर्चा के जिलाध्यक्ष शामिल हुए। बैठक का शुभारंभ जिला मंत्री श्रीमती गरिमा दामोदर एवं श्रीमती नीलू निर्मलकर द्वारा राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के गायन से हुआ। मंच संचालन जिला महामंत्री विजय पांडे ने किया।
4 दिसंबर तक शत-प्रतिशत काम पूर्ण करने पर जोर
जिला संगठन प्रभारी आदित्य बावला शुक्ला ने केंद्रीय नेतृत्व की गंभीरता को रेखांकित करते हुए कहा कि, “पूरे देश में बूथ तक का नेटवर्क तैयार किया गया है।” उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से एस आई आर अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव आयोग के चार्टर के अनुसार, 4 दिसंबर तक इस कार्यक्रम को व्यवस्थित कार्ययोजना पर काम करते हुए पूर्ण करना है। उन्होंने बूथ स्तर पर प्रगति की जानकारी लेते हुए कहा कि जहां 100% काम हो गया है, वहां भी पुनरीक्षण किया जाए ताकि कोई पात्र मतदाता छूट न जाए और अपात्रों का नाम जुड़ा न रहे।
उन्होंने फार्मों के डिजिटलाइजेशन की जानकारी लेने, तथा जिला व विधानसभा संयोजकों को मंडल, वार्ड, और बूथ संयोजकों के साथ-साथ बी एल ओ से भी लगातार संपर्क करने के निर्देश दिए। उन्होंने 9 दिसंबर को प्रकाशित होने वाली मतदाता सूची के अवलोकन और 9 जनवरी से दावा आपत्ति को गंभीरता से लेते हुए छूटे हुए पात्र नामों को जुड़वाने पर भी जोर दिया।
वास्तविक निवास स्थान पर ही नाम शामिल रखने का आग्रह
भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने एस आई आर अभियान की समय सीमा पर ज़ोर देते हुए कहा, “एस आई आर का काम 4 तारीख को समाप्त हो जाएगा, इसीलिए सभी अपनी जिम्मेदारी का गंभीरता से निर्वहन करें।” उन्होंने मतदाता सूची के शुद्धिकरण को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि पहले नाम जुड़वाना सरल था, पर कटवाना कठिन, जिसके कारण एक व्यक्ति का नाम कई जगह जुड़ गया था। उन्होंने आग्रह किया कि इस प्रक्रिया के माध्यम से सभी अनावश्यक रूप से जुड़ा हुआ अपना नाम कटवाकर केवल वास्तविक निवास स्थान वाली मतदाता सूची में अपना नाम शामिल रखें।
28 नवंबर को मंडलों में कार्यशाला और प्रभारियों की नियुक्ति
संगठन प्रभारी शुक्ला ने आगामी कार्ययोजना बताते हुए कहा कि 28 नवंबर को मंडलों में एस आई आर को लेकर कामकाजी बैठकों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिले से पदाधिकारी प्रतिनिधि के रूप में शामिल होंगे।
बैठक में एस आई आर पर मंडलों में आयोजित होने वाली कार्यशाला हेतु विधानसभा प्रभारियों की नियुक्ति भी की गई:
आदित्य बबला शुक्ला: छिंदवाड़ा
शेषराव यादव: चौरई
अखिलेश शुक्ला: परासिया
नीरज बंटी पटेल: अमरवाड़ा
योगेन्द्र राणा: जुन्नारदेव
इसके अतिरिक्त, विभिन्न मंडलों के लिए भी मंडल प्रभारियों की नियुक्ति की गई, जिसमें संदीप सिंह चौहान, विजेन्द्र चौहान, भारत घई, पियूष बत्रा, विजय पांडे, श्रीमती गरिमा दामोदर, योगेश साहू, श्रीमती स्मृति यादव, और अभिलाष वर्मा सहित अनेक प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हैं।