वनाचंल के ग्रामों में लगाया निशुल्क अंधत्व निवारण शिविर

रेवाँचल टाईम्स -मंडला, जिले के विकास खण्ड मवई के ग्रामों दिनांक 26/11/2025 दिन बुधवार को निःशुल्क अंधत्व निवारण शिविर ग्राम पंचायत भीमोरी एवम् ग्राम पंचायत चन्दगांव में दादा वीरेन्द्र पूरी जी महाराज ,(देवजी नेत्रालय,) शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 56मरीजों ने अपनी आंख का जांच करवाया, जांच उपरांत 14मरीजों को चयनित कर मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु देव जी नेत्रालय जबलपुर जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया, इस अवसर पर अनंत सिंह राठौर जनपद सदस्य , हरे सिंह पंद्रे जनपद सदस्य, सहस राम धुर्वे सरपंच ग्राम पंचायत भीमोरी, श्रीमति बिसनी बाई मरावी सरपंच ग्राम पंचायत चन्द गांव, हलकारी दास पड़वार,माखन दास पड़वार,मोती मरकाम, राम सिंह टेकाम डॉ विनोद विश्वकर्मा, अश्वनी कापसे सी एच ओ, सहित ग्रामीण मौजूद रहे