नैनपुर पुलिस की देररात बड़ी कार्रवाई—जुआ फड़ पर छापा, सात आरोपी गिरफ्तार
रेवाँचल टाईम्स – मंडला, पुलिस अधीक्षक मंडला रजत सकलेचा द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैध गतिविधियों पर त्वरित और प्रभावी कार्यवाही करने हेतु स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के पालन में,दिनांक 27/11/2025 को थाना नैनपुर प्रभारी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बीजेगांव में तेजलाल उइके के घर के पास जुआ फड़ संचालित हो रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला शिवकुमार वर्मा एवं एसडीओपी नैनपुर मनीष राज के मार्गदर्शन पर थाना नैनपुर एवं चौकी पिंडरई की दो विशेष टीमों का गठन किया गया।
देररात किए गए छापे में तेजलाल उइके के घर के हॉल में 07 आरोपियों को हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया। आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जुआ खिलाने वाले मुख्य आरोपी धर्मेन्द्र सिंह राजपूत एवं सोनू ढीमर द्वारा लगातार स्थान बदलकर जुआ खिलवाया जाना पाया गया, जिनकी तलाश जारी है।
जुआरी / गिरफ्तार आरोपी
1. संतोष पिता श्यामसिंह गोमास्ता, निवासी जलतरा
2. बलराम पिता गोविंद गोमास्ता, निवासी जलतरा
3. तेजलाल पिता सम्मालाल उइके, निवासी मुलाकछार बीजेगांव
4. धर्मेन्द्र सिंह पिता मोती सिंह राजपूत, निवासी वार्ड 12 पिंडरई
5. नितेश पिता शिवकुमार अवधवाल, निवासी पिंडरई
6. झामसिंह पिता भीकम चौधरी, निवासी सर्रई, जिला सिवनी
7. राकेश चौबे पिता मैदनी चौबे तिंदुआ केवलारी जिला सिवनी
जप्त सामान
नगदी ₹43,170,
52 ताश के पत्ते,
06 एंड्रॉयड मोबाइल
03 मोटर साइकिल
01 टवेरा वाहन
(कुल जप्त मशरूका—₹8,19,170)
फरार आरोपी: सोनू ढीमर (निवासी पिंडरई), राजकुमार तिवारी (जलतरा), गोलू खान (नैनपुर) जिनकी तलाश ज़ारी है।