लक्ष्य निर्धारित कर उसी के अनुसार तैयारी करें – श्रेयांश कूमट
एकीकृत माध्यमिक शाला पीपरपानी में एक दिन के लिए शिक्षक बने सीईओ जिला पंचायत
मंडला 22 जून 2024
स्कूल चले हम अभियान के अंतर्गत कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना के मार्गदर्शन में अधिकारियों द्वारा जिले के विभिन्न स्कूलों में पहंुचकर शिक्षक के रूप में एक कालखण्ड में अध्यापन का दायित्व निभाया जा रहा है। इसी क्रम में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला पीपरपानी में एक दिन के लिए शिक्षक बने। स्कूल पहुंचकर उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन शैली, नैतिक शिक्षा, जीवन में शिक्षा का महत्व, पर्यावरण, जल संरक्षण तथा पाठ्यक्रम पर आधारित व्याख्यान दिए। इस अवसर पर माध्यमिक शाला के प्रधान अध्यापक, शिक्षकगण तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।
सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट ने स्कूल के सभी विद्यार्थियों के साथ बैठकर नियमित रूप से स्कूल आने, अध्ययन करने, घर पर स्कूल में पढे हुए पाठ्यक्रम का रिवीजन करने, हिंदी तथा अंग्रेजी में शुद्व लेख लिखने तथा भविष्य में जो पाना चाहते है, उसका लक्ष्य निर्धारित कर उसी के अनुसार तैयारी करने की समझाईश दी। उन्होंने शाला के विद्यार्थियो से संवाद कर उन्हें मन लगाकर पढ़ने और बड़े होकर परिवार और शाला का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। श्री कूमट ने बच्चों से अपने अनुभव साझा किए और बच्चों के बेहतर भविष्य की कामना भी की। इस दौरान उन्होंने बच्चों को पाठय पुस्तक का वितरण भी किया।