रबी फसलों के लिए खाद की कमी से किसान का हाल बेहाल खाद की किल्लत से किसान परेशान

11

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला। किसानों के द्वारा रबी फसलों की खेती की शुरुआत हो चुकी है. वहीं किसान को खाद नहीं मिलने से परेशानी हो रही हैं। ऐसा ही मामला नगर के सभी आसपास के क्षेत्रों का भी है जहां खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने खाद का अधिक मूल्य देकर खाद की पूर्ति कर रहे हैं।अन्नदाता कभी पानी के लिए तो कभी खाद के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। गेहूं की फसल की बुआई के लिए किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है,किसानों का कहना है क्षेत्र में धान की कटाई का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। अब नमी रहते खेत में रबी की प्रमुख फसल गेहूं की बोआई करनी है, लेकिन डीएपी खाद न मिलने के कारण किसानों की बोआई पिछड़ रही है। अगर शीघ्र बोआई नहीं की गई तो खेत की नमी समाप्त हो जाएगी और उन्हें सिचाई में अतिरिक्त धन व्यय करना पड़ेगा। किसानों का कहना है कि इस समय डीएपी खाद की अत्यंत आवश्यकता है। किसानों ने बताया कि यहां खाद केंद्रों में खाद नहीं मिल रही है. वहीं, किसान सुबह से लाइन में लग जाते हैं लेकिन खाद नहीं मिलती है, जिससे परेशानी हो रही है। बाजार में खाद अधिक दामों में उपलब्ध हो रही है।आपको बता दें किसान इन दिनों गेहूं की फसलों की बुआई करने में जुटे हुए हैं. खाद की जरूरत के चलते उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है गोदाम में खाद होने के बावजूद खाद नहीं मिल पा रही है,जिससे प्राइवेट दुकानदार महंगे रेट में बेच रहे हैं।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.