घुघरी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने डोजबॉल में किया कमाल
69वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में हुआ चयन
रेवांचल टाइम्स घुघरी मंडला मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मंदसौर ज़िले के भानपुरा मेंआयोजित 69वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, घुघरी की दो छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विद्यालय और ज़िले का नाम रोशन किया है।यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 19 वर्ष बालक/बालिका वर्ग के लिए 1 दिसंबर से 5 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जा रही है।
मंडला ज़िला स्तर से डोजबॉल प्रतियोगिता में खेलने के लिए कुल 10 छात्राएं गई थीं।इनमें से शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, घुघरी की दो होनहार छात्राओं, कुमारी सरिता तुलसिया और कुमारी अंजली तेकाम का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।दोनों छात्राओं ने अपने शानदार खेल कौशल से बाजी मारी और अपने विद्यालय को गौरवान्वित किया।
विद्यालय की इस उपलब्धि पर प्राचार्या श्रीमती दुलारी सैयाम, वरिष्ठ शिक्षक सुनील झारिया, पीटीआई निशा उईके, और स्टाफ के द्वारा शुभकामना दी गई।