मंडला जिले के ग्राम पंचायतों में खुल्लमखुल्ला भ्रष्टाचार

सरकारी पोर्टल में किया जा रहा है फर्जीवाड़ा, बिना दुकान संचालन के धड़ल्ले से लग रहे फर्जी बिल..

34

 

रेवांचल टाइम्स – मंडला आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र मंडला जिले की ग्राम पंचायतों में खुल्लमखुल्ला फर्जीवाड़े औऱ फर्जी मटेरियल ट्रेडर्ससो जिनकी न जी एस टी है और न ही जिनके बिल पंचायत दर्पण में दिखाई पड़ रहे है उनके केवल बिल ही दिखाई पड़ रही उन मटेरियल सप्लायरो की दुकानें जमी में दिखाई नही पड़ रही है पर स्थानीय लोग उन मटेरियल सप्लायर को तो जानते है पर उनकी दुकाने भी औऱ वह बिल लगा कर सरकारी धन हड़प रहे है वह लोग नही जान रहे पर रेवांचल टाइम्स समाचार में उनकी ख़बरे पढ़ कर भोचक्के है कि दुकान तो नही है और न ही कभी इन्हें पंचायतों में रेत, ईंट, गिट्टी, मुरम, लोहा पहुचाते देखा गया है पर हाँ ये बिल के माध्यम से सब मटेरियल पहुँचा रहे है और लगा भी रहे हैं।

मौके में काम अधूरे औऱ बिल लगे और राशि कर ली पूरी आहरण

वही जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत मोहगांव की कुछ पंचायतों में फर्जी ट्रेडर्स और फर्जी बिलों की बाढ़ सी आ गई है, जहा निर्माण कार्य शुरू हुए भी नही औऱ हुए तो पूर्ण हुए भी नही पर बिल लगा लगाकर राशि का बंदरबाट कर दी गई है और जिला पंचायत से लेकर जनपद पंचायत स्तर में बैठे बड़े बड़े अधिकारी केवल अपना कमीशन ही बटोरते नज़र आ रहे है क्योंकि इन जिम्मदारों को सब पता है और नही भी है तो मीडिया या शिकायत के माध्यम पता चल जाता है पर ये अपनी सीट से टस से मस नही होते है और न हो मौके जाकर देखते है कि क्या सही और क्या गलत है और अगर शिकायत हो जाती है तो इनकी आमदानी औऱ बढ़ जाती जा जांच के नाम पर खुली वसूली की जाती हैं। और फिर जांच होती है कभी कभार जांच में मामला सही होती है पर दोषी पर कोई कार्यवाही नही की जाती है केवल नोटिश या फिर एक रिकवरी का पत्र जारी कर छोड़ दिया जाता है न कभी वसूली होती और न कोई कार्यवाही आज शायद इसी कारण से ग्राम पंचायतों में बेख़ौफ़ तरीके सरकारी धन में फर्जीवाड़ा मचा हुआ हैं।
वही ग्राम पंचायतों में किसी का खौफ नजर नहीं आ रहा है आज ग्राम पंचायतों में खुल्लमखुल्ला जनप्रतिनिधि ठेकेदारी करके अपनी तिजोरी भर रहे हैं। शासकीय राशि की लूट मची हुई है न कोई कहने वाला न कोई सुनने वाला भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है जनता के मुलभूत सुविधाएं के लिए मिले पैसों की होली खेली जा रही है जनता के पैसों पर अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि अपना पैसा समझकर लूट मचा रहे हैं इन्हे मालूम है हमें यहां कुछ ही सालों तक रहना है फिर अपना ट्रांसफर कराकर कहीं और चले जाना है, जिम्मदारों को निर्माण कार्य हो या न हो और उनमें गुणवत्ता से कोई लेना देना नहीं है शिकायत होती भी है तो कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि सभी को हिस्सा बटा रहता है अगर कोई सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगता है तो धारा 8जे के अंतर्गत व्यक्तिगत जानकारी कहकर जानकारी नहीं दी जाती इन्हे जानकारी है कि कोई कुछ नहीं कर सकता

एक ऐसा ही मामला की जानकारी प्रकाश में आया है, जहाँ कि जनपद पंचायत मोहगांव के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गिठार में फर्जी बिलों का अंबार लगा हुआ है जो कि जनपद मुख्यालय से महज कुछ ही दूरी पर है जब मुख्यालय से इतने करीब में इतना फर्जीवाड़ा औऱ अंधेर गर्दी मची हुई है तो दूरस्थ अंचलों की क्या दशा होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है कि वाकी पंचायतों का क्या हाल होगा ग्राम पंचायत में अधिक फर्जीवाड़ा है वहीं गिठार जिसमें शिव ट्रेडर्स ग्राम गिठार के नाम पर सार्वजनिक नाडेप ईंट,रेत,सीमेंट भाड़ा परिवहन सहित मिस्री एवं मजदूरी भुगतान न ही तादाद और न ही दर जिसका भुगतान शिव ट्रेडर्स के नाम पर शिक्षा गारंटी स्कूल ईंट, रेत ,सीमेंट भाड़ा परिवहन सहित मिस्री एवं मजदूरी भुगतान दिनांक 5/3/2024 राशि 16485 का भुगतान किया है दिनांक 5/3/2024 – राशि 18257 रूपये की राशि का भुगतान एक ही दिनांक पर किया गया है
इसी तरह पूर्व में भी दिनांक 25/02/2024 को सार्वजनिक नाडेप ईंट, रेत,सीमेंट भाड़ा परिवहन मिस्री एवं मजदूरी भुगतान 17111रूपये का भुगतान किया गया है शिव ट्रेडर्स गिठार के द्वारा बिना दुकान संचालित किये हुए इनके बिलों में विवरण में सार्वजनिक नाडेप, ईंट, रेत ,सीमेंट भाड़ा सहित मिस्री एवं मजदूरी का भुगतान लिखा गया है न ही उसमें तादाद लिखी गई है और न ही दर का उल्लेख किया गया है सिर्फ राशि का ही उल्लेख कर बिल लगाये गये हैं और राशि आहरित की गई है जब इस संबंध में रेवांचल की टीम ने ग्रामीणों से जब चर्चा की गई तो उन्होने बताया कि शिव ट्रेडर्स के नाम से कोई दुकान संचालित नहीं है वहीं गांव वालों ने बताया कि सदानंद साहू के द्वारा ठेकेदारी की जाती है

इनका कहना है.
मुझे इस संबंध में जानकारी नहीं है फिर भी दुकान पता करवा लेता हूं कि दुकान कहां है और आपको ज्यादा जानकारी चाहिए है तो सरपंच से बात कर लीजिए।
धोकल मरकाम
सचिव गिठार मोहगांव मंडला

शिव ट्रेडर्स के संचालक का नाम सतानंद साहू है और ये केवल मटेरियल सप्लाई करते हैं इनकी कहीं कोई दुकान नहीं है बल्कि ये ठेकेदार भी हैं और पंचायतो में मटेरियल सप्लाई करने का काम करते हैं।
येवन साहू
रोजगार सहायक गिठार मोहगांव

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.