NH-30 पर SBI बैंक के सामने स्थायी पार्किंग बन रहा खतरा, ओवरटेक के दौरान तीसरा हादसा

121

रेवांचल टाइम्स बीजाडांडी मंडला जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग NH-30 पर SBI बैंक के सामने सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बताया जा रहा है कि इस स्थान पर हमेशा वाहन सड़क किनारे खड़े रहते हैं, जिससे आवागमन बाधित होता है और दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है।
ताजा घटना में एक कार ओवरटेक करने के दौरान सड़क किनारे खड़े भारी ट्रक से टकरा गई। इस दौरान तीन वाहन आपस में भिड़ गए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन वाहनों को नुकसान पहुंचा।
स्थानीय लोगों के अनुसार SBI बैंक के सामने वाहन खड़े रहने से सड़क की चौड़ाई कम हो जाती है। सामने सड़क से सटी दुकानों का अतिक्रमण भी स्थिति को और गंभीर बना देता है। अचानक ओवरटेक या तेज रफ्तार वाहन के सामने खड़ी गाड़ियां आने से चालक नियंत्रण खो बैठते हैं और हादसे हो जाते हैं।
लोगों का यह भी कहना है कि इस समस्या की जानकारी होने के बावजूद प्रशासन और यातायात विभाग द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। न तो अवैध पार्किंग हटाई जा रही है और न ही चेतावनी संकेत लगाए गए हैं।स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि SBI बैंक के सामने खड़े वाहनों पर तत्काल कार्रवाई, अतिक्रमण हटाने और NH-30 पर यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया जाए, ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.