जनवरी में नैनपुर बनेगा क्रिकेट का केंद्र, कुलस्ते फाउंडेशन करेगा भव्य टूर्नामेंट का आयोजन
रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिले के विकास खण्ड नैनपुर क्रिकेट खिलाड़ी और खेल प्रेमियों के लिए जनवरी माह में नैनपुर में आयोजित होने वाला क्रिकेट टूर्नामेंट एक बेहद दमदार सौगात साबित होने जा रहा है। नैनपुर जी आर सी ग्राउंड में कुलस्ते फाउंडेशन के तत्वाधान में भव्य टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है, जहाँ क्रिकेट प्रेमियों को जबरदस्त रोमांच देखने को मिलेगा।क्षेत्र में पहली बार इतने बड़े स्तर पर कुलस्ते फाउंडेशन के तत्वाधान में भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा । इस टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार के रूप में ₹1,00,000 तथा द्वितीय पुरस्कार ₹50,000 की नगद राशि के साथ क्रिकेट के सभी आकर्षक पुरस्कार एवं राशि रखी गई है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों के लिए एंट्री फीस ₹6,000 निर्धारित की गई है। इस टूर्नामेंट के आयोजक वेद प्रकाश कुलस्ते हैं, जो क्षेत्र के युवाओं को खेल के माध्यम से आगे बढ़ाने के उद्देश्य से लगातार प्रयासरत हैं। यह आयोजन सांसद फागगन सिंह कुलस्ते के मार्गदर्शन में युवा प्रतिभाओं को एक बड़ा मंच देने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है। इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि प्रत्येक टीम में कुल 11 खिलाड़ी शामिल होंगे, जिनमें 7 खिलाड़ी संसदीय क्षेत्र शहपुरा, डिंडोरी, मंडला, निवास, बिछिया, केवलारी, लखनादोन व गोटेगांव विधानसभा से अनिवार्य होंगे, जबकि 4 खिलाड़ी ऑल इंडिया लेवल से टीम में शामिल किए जा सकेंगे। इससे स्थानीय खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के साथ खेलने और अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा। जनवरी में होने जा रहे इस क्रिकेट महासंग्राम को लेकर क्षेत्र के युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। खिलाड़ियों का कहना है कि इस तरह के बड़े आयोजन से ग्रामीण और आदिवासी अंचलों के प्रतिभावान खिलाड़ियों को नई पहचान मिलती है और वे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होते हैं। आयोजकों ने जिले सहित आसपास के सभी क्रिकेट खिलाड़ियों से अधिक से अधिक संख्या में 16 टीमों का पंजीकरण कराने और इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट का हिस्सा बनने की अपील की है। जल्द ही टूर्नामेंट की तिथि, और कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी भी सार्वजनिक की जाएगी।