घुघरी स्टेडियम में क्रिकेट का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया

17

रेवांचल टाइम्स घुघरी मंडला घुघरी स्टेडियम ग्राउंड में चल रहे ‘सांसद कप’ क्रिकेट टूर्नामेंट का रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। श्री राम वॉइस पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का यह आयोजन कुलस्ते वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक और निदेशक वेद प्रकाश कुलस्ते के तत्वावधान में हो रहा है।
बसंत ठाकुर की विस्फोटक बल्लेबाजी से शतक
5 दिसंबर को दोपहर 3 बजे शुरू हुए इस सेमीफाइनल मैच में पदमी टीम और लाटो टीम आमने-सामने थीं। यह मुकाबला 10 ओवर का था, जिसमें पदमी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 154 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।पदमी टीम के ओपनर बल्लेबाज बसंत ठाकुर ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने मात्र 35 गेंदों पर 109 रन की नाबाद पारी खेली। बसंत की इस विस्फोटक पारी में 11 गगनचुंबी छक्के और 4 शानदार चौके शामिल रहे। गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए उन्होंने 1 विकेट हासिल किया।
जवाब में, लाटो की टीम 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 85 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस शानदार जीत के साथ, पदमी टीम कल होने जा रहे फाइनल में घुघरी टीम से मुकाबला होगा , पदमी टीम फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। घुघरी की टीम पहले ही फाइनल मैच में पहुंच चुकी है आयोजकों ने बताया कि इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते का आगमन होगा। फाइनल मुकाबले के लिए क्षेत्र के क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.