बस स्टैंड स्तिथ रैन बसेरा बना बेघरों का सहारा
रेवांचल टाइम्स मण्डला। वर्तमान में पडऩे वाली कड़ाके की ठंड से जहां आमजन परेशान है वही नगर पालिका द्वारा संचालित बस स्टैंड स्थित रैन बसेरा में बेघरों को रुकने के लिए उचित व्यवस्था की है वर्तमान में रैन बसेरा में 15 पुरुष एवं 10 महिलाओं के रुकने की व्यवस्था है जिसमे पलंग, गद्दा, चादर, तकिया, कंबल एवं पीने के पानी की व्यवस्था, शौचालय एवं नहाने के लिए हीटर द्वारा गर्म पानी एवं नियमित रूप से अलाव की व्यवस्था आश्रय स्थल में प्रतिदिन उपलब्ध कराई जा रही है। रुकने वाले हितग्राहियों से चर्चा की गई उनके द्वारा व्यवस्थाओं के लिए संतोष व्यक्त किया गया समय समय पर जिला प्रशासन द्वारा औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाता है । नगरपालिका परिषद द्वारा अपील की गई है कि सार्वजनिक स्थलो में सोने वाले व्यक्तियो को आश्रय स्थल पर पहुंचाने का कष्ट करे। आश्रय स्थल संपर्क- नगरपालिका परिषद मंडला मोबाइल नंबर 9617497234 में सम्पर्क कर सकते हैं।