नारायणगंज में ऑटो चालकों की अवैध पार्किंग से बढ़ी अव्यवस्था

34

 

रेवांचल टाइम्स नारायणगंज मंडला नगर में ऑटो चालकों द्वारा मुख्य मार्ग पर अवैध रूप से पार्किंग कर सवारियां भरने की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस अव्यवस्थित पार्किंग के कारण राहगीरों सहित स्थानीय नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, कई बार अति आवश्यक सेवाएं जैसे एम्बुलेंस भी जाम में फंस जाती हैं, जिससे आपातकालीन स्थितियों में गंभीर परिणाम उत्पन्न होने की संभावना रहती है।
सूत्रों प्राप्त जानकारी के अनुसार, हाल ही में बस स्टैंड क्षेत्र में छोटे दुकानदारों को व्यवस्थित करने का प्रयास किया गया था। इसी दौरान ऑटो चालकों के लिए एक निजी भूमि पर पार्किंग स्थल की व्यवस्था भी की गई थी। लेकिन कुछ ही समय बाद साफ सफाई को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ, जिसके चलते भूमि स्वामी ने ऑटो चालकों को उस स्थान से हटा दिया।इसके परिणामस्वरूप, ग्रामों से आने वाले वाहन चालक अब बाजार क्षेत्र में ही अपने ऑटो खड़े कर सवारियां बैठाने लगे हैं। इसका असर यह हुआ कि बस स्टैंड से जनपद कार्यालय और सरकारी अस्पताल की ओर जाने वाला मुख्य मार्ग आए दिन जाम की स्थिति में रहता है।
वाहन चालकों का पक्ष
ऑटो चालकों का कहना है कि पहले बस स्टैंड में हमें वाहन खड़े करने की जगह मिल जाती थी, लेकिन अब उसी स्थान पर दुकानें संचालित हो गई हैं। इसके कारण हम लोगों को मजबूरन सड़क किनारे वाहन खड़े करने पड़ते हैं। निजी भूमि पर पार्किंग की व्यवस्था हुई थी, लेकिन सफाई और विवाद के कारण वह व्यवस्था भी अधिक दिन नहीं चल पाई।
स्थानीय नागरिकों की मांग स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से शीघ्र वैकल्पिक पार्किंग स्थल निर्धारित करने की मांग की है, ताकि नगर की यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालन हो सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.