समाज के लिए रक्तदान करना सबसे बड़ा पुण्य का काम – कलेक्टर
संत निरंकारी सत्संग मंडला में रक्तदान शिविर संपन्न हुआ
मंडला 28 जून 2024
रक्तदान को उत्सव के रूप में मनाना चाहिए। मानव-जीवन के सभी दान में से रक्तदान सबसे बड़ा दान है। कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना शुक्रवार को संत निरंकारी सत्संग भवन मंडला में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। रक्तदान करने से घायलों, बीमार एवं गर्भवती महिलाओं को जरूरत पड़ने पर रक्त सरलता से उपलब्धता होती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करना महत्वपूर्ण कार्य है, इसमें समाज के हर वर्ग की भूमिका होनी चाहिए। उन्होंने रक्तदान करने के लिए शिविर का आयोजन करने पर संत निरंकारी सत्संग के कार्यों की प्रसंशा की और रक्तदान के इस अभियान को जारी रखने को कहा। उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय मंडला में ब्लडबैंक की स्थापना की गई है। रक्तदान दाता उत्साहित होकर जिला चिकित्सालय के ब्लडबैंक में भी रक्तदान कर सकते हैं। रक्तदान सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है, इससे आत्म संतुष्टि मिलती है। उन्होंने कहा कि संत निरंकारी सत्संग ने रक्तदान के लिए अपने दायित्वों को समझकर कार्य कर रहे हैं, यह समाज के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र वितरित कर बधाई दी।