पंच मुखी हनुमान कालोनी में हुआ टीन शेड निर्माण ।
रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले के निवास नगर के वार्ड क्रमांक 4 पंच मुखी हनुमान मंदिर शिव परिवार और न्याय देवता शनिदेव के मंदिर में विगत दिनों टीन शेड निर्माण कराया गया विदित हो कि मंदिर की स्थापना वर्ष 2023 में हुई थी और जब से मंदिर परिसर खुला हुआ था जिसको देखते हुए नगर के प्रतिष्टित नागरिक राहुल सोनी रोहित अग्रवाल सतेंद्रधर द्विवेदी ने विचार बनाया और पिछले साल बचे पुराण कर 15 हजार रुपये मिलाकर मंदिर परिषर में टीन शेड लगवाकर मंदिर को चार चांद लगा दिए अब आसानी से मंदिर में रामायण ,भजन कीर्तन ,रामधुन भंडारा आसानी से हो सकते है विदित हो कि राहुल सोनी के पूज्य पिता स्वगीय विष्णु प्रसाद सोनी जी के द्वारा अनेको जगह मंदिर धर्मशाला बनवाई गई है उन्ही के नक्से कदम पर आज उनके दोनों पुत्र राहुल सोनी रोहित सोनी चल रहे है पंच मुखी हनुमान मंदिर में टीन शेड लगने के बाद यहां आने वाले सभी लोगो ने राहुल सोनी रोहित अग्रवाल की सराहना की और बोला कि यहां विराजमान त्रिदेव की कृपा इन पर सदैव बनी रहे वही इस सेड के निर्माण से समस्त आमाडोगरी निवास देवरी के लोगो ने ह्दय से आभार व्यक्त किया और तीनों को इसी तरह धर्म के मार्ग में आगे बढ़ते रहने की कामना की ।मंदिर परिषर में लगे तीन सेड को देखते हुए समिति के सदस्यो ने भी आभार व्यक्त किया ।ये तीनो लोगो ने समय समय मे आकर काम देखा और जहां कमी पाई गई उसमे सुधार कराया टीन शेड का निर्माण पूरी मजबूती के साथ हुआ है अब मंदिर परिसर गंदा भी नही होगा और न ही पूजा करने वालो को कोई दिक्कते होगी ।वही मंदिर के पुजारी संदीप दुबे ने भी बताया कि शेड ने होने के कारण वारिश में पानी हवा के कारण पूजा नही कर पाते थे मगर इस सेड के बाद से आसानी से पूजा हो रही है । इस तरह से नगर के मंदिरों में अगर ध्यान दिया जाए तो अनेको मंदिरों का अधूरा निर्माण पूरा हो जाएगा ।
अब आसानी हो सकेंगे कार्यक्रम मेंराहुल सोनी रोहित अग्रवाल सतेंद्र धर के द्वारा इस शेड निर्माण के बाद सभी ओर सराहना हो रही है वही रामायण भजन कीतर्न वालो का कहना है कि अब आसानी से सावन मास में अखण्ड रामायण आसानी से हो सकेगी ।वही राहुल सोनी का कहना है कि जल्द ही मंदिर में एक रामधुन का कीर्तन कराया जाएगा जिसको लेकर रूप रेखा तैयार की जा रही है ।
वही शनि मंदिर का भी कराया निर्माण, विदित हो कि राहुल सोनी के द्वारा आजाद चोक पुरानी बस्ती में राहुल सोनी के द्वारा शनि देव के मंदिर और प्रतिमा की स्थापना कराई गई है जिसकी सभी नगर के लोग पूजा करके पूण्य लाभ अर्जित कर रहे है राहुल सोनी और उनके माता पिता शुरू से धर्म के काम मे हाथ बढ़ाते रहे है ।