अखिल गुजरात माली समाज का बढ़ाया गौरव

23

 

रेवांचल टाईम्स – गुजरात के बनासकांठा जिले की डीसा तहसील के मालगढ़ गाँव की जोधपुरीयों की ढाणी की बेटी कुं तेजल जितेन्द्र कुमार टांक गुजरात पुलिस परीक्षा में महिला कैटेगरी में स्टेट फर्स्ट हुई है ! कुं तेजल टांक के पिताजी जितेन्द्र मगनाजी टांक “कवि जिम” डबल गोल्ड मेडलिस्ट डीसा ने पिछले 30 साल से अपने घर पे एवम डीसा-गांधीनगर में कोचिंग द्वारा 5000 से ज्यादा विद्यार्थियों को इंग्लिश ग्रामर की शिक्षा दी है और उनके 1000 से अधिक विद्यार्थी सरकारी नोकरी से जुड़े है। जितेन्द्र टांक ने भी तीन बार जी पी एस सी वर्ग 1-2 की परीक्षा उत्तीर्ण की थी लेकिन उनको सफलता नहि मिली थी। भजन एवम चालीसा लेखक टांक लिखित आलेखित आलेख गुजरात राजस्थान मध्यप्रदेश महाराष्ट्र उत्तराखंड के अग्रगण्य अखबार में प्रकाशित होते है। तेजल को पिताजी की संघर्ष गाथा से सतत प्रेरणा मिली थी। उसने गाँव की जगदम्बा लाइब्रेरी में सतत आयोजनपूर्वक 8 घण्टे तक गहन अध्ययन किया था और गाँव के प्रगति मैदान में दौड़ की सघन प्रैक्टिस की थी।ऑनलाइन वीडियो कोचिंग और प्रबल परिश्रम कर के तेजल ने पिताजी से भी सवाई सफलता हासिल की है।
तेजल ने गाँव शहर तहसील जिला एवम राज्य का गौरव बढ़ाया है। उल्लेखनीय है कि तेजल ने सी सी ई ग्रुप बी में कट ऑफ जितने अंक प्राप्त किये थे और फॉरेस्ट की परीक्षा में भी अच्छे नंबर प्राप्त किये थे लेकिन वह लॉन्ग जम्प में सफल नही हुई थी। वर्तमान में तेजल तेजी से अन्य प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में जुटी हुई है।
गुजरात ÷चंद्रकांत सी पूजारी

Leave A Reply

Your email address will not be published.