मंडला पुलिस ने ज्वेलर्स कटरा डकैती कांड का खुलासा किया, मुख्य आरोपी पंकज गोरे गिरफ्तार

30


मंडला। कोतवाली मंडला अंतर्गत विगत 20 नवंबर को आयुष ज्वेलर्स कटरा में हुई डकैती और फायरिंग की गंभीर घटना के मामले में मंडला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस की विशेष टीमों को लगातार मिले सुरागों के आधार पर घटना में शामिल मुख्य आरोपी पंकज गोरे को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के अनुसार मंडला पुलिस व साइबर तकनीकी टीम आरोपीयों की गतिविधियों का विश्लेषण करते हुए लगातार ठोस अभियान चला रही थी। इसी क्रम में आरोपी पंकज गोरे (उम्र 24 वर्ष), निवासी मंडलकोला, जिला रायसेन को जबलपुर से दबोचा गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने 20 नवंबर को आयुष ज्वेलर्स में हुई लूट की वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
आरोपी को न्यायालय में किया पेश

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पंकज गोरे के कब्जे से चांदी की ज्वेलरी, जिसकी कीमत लगभग 50 हजार रुपए, तथा घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे पुलिस रिमांड पर लिया गया है।



मंडला पुलिस अब तक इस डकैती कांड में कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि पूरे मामले में अब तक 14 आरोपियों की संलिप्तता सामने आ चुकी है। पुलिस का कहना है कि उपलब्ध आधारों पर अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.