मंडला पुलिस की पहल से 15 ग्रामीण युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार—L&T कंपनी में चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान
रेवांचल टाईम्स – मंडला, पुलिस मुख्यालय के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक मंडला रजत सकलेचा के नेतृत्व में एकल सुविधा केंद्र के माध्यम से मंडला पुलिस द्वारा जिले के युवाओं, विशेषकर ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों के युवाओं को निजी क्षेत्र में सम्मानजनक रोजगार उपलब्ध कराने हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में पूर्व में आयोजित L&T कंपनी प्लेसमेंट कैंप के सफल परिणामों को आगे बढ़ाते हुए दिनांक 11/12/2025 को पुलिस अधीक्षक मंडला के मार्गदर्शन में बिछिया क्षेत्र के 15 ग्रामीण युवाओं को चयनित कर नियुक्ति पत्र प्रदान कर, उन्हें ट्रेनिंग हेतु कंपनी के लखनादौन सेंटर के लिए रवाना किया गया।