मोहगांव विकासखंड को टीबी मुक्त बनाने की रणनीति तय टास्क फोर्स की अहम बैठक सम्पन्न

17

 

रेवांचल टाइम्स मोहगांव मंडला आज दिनांक 12 दिसंबर 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहगांव में एसडीएम घुघरी की अध्यक्षता में टीबी टास्क फोर्स/टीबी बोर्ड की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीबी मुक्त ग्राम पंचायत बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हुई।
बैठक में डॉ. अमित भलावी ने टीबी उन्मूलन अभियान की प्रगति पर विस्तृत जानकारी दी और जमीनी स्तर पर बदलाव लाने के लिए तत्काल कार्ययोजना लागू करने पर जोर दिया।बैठक में दिए गए बड़े निर्देश घर-घर टीबी स्क्रीनिंग अभियान को और तेज किया जाए तथा संदिग्ध मरीजों के नमूने तुरंत जांच के लिए भेजे जाएँ।
ग्राम स्तर पर टीबी रोगियों की गोपनीयता रखते हुए उनकी निरंतर निगरानी फॉलोअप सुनिश्चित की जाए।पोषण समर्थन योजना का लाभ हर पात्र मरीज को समय पर मिले, इसके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधिकारी व ए.एन .एम को जिम्मेदारी सौंपी गई।पंचायत बैठकों, स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों और सामाजिक कार्यक्रमों में टीबी जागरूकता सत्र अनिवार्य रूप से आयोजित किए जाएँ। टीवी मुक्त पंचायत के लिए टीबी रजिस्टर का नियमित अद्यतन सुनिश्चित किया जाए ताकि किसी मरीज की जानकारी छूट न जाए। स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश कि नए लक्षणों वाले मरीजों की तुरंत नोटिफिकेशन करें ताकि संक्रमण की चैन को रोका जा सके। ग्राम पंचायतों को अपने-अपने क्षेत्र में दीवार लेखन, घोषणाएँ पोस्टर ग्राम सभाजागरूकता जैसे अभियान निरंतर चलाने को कहा गया। सभी क्षेत्रों में टीबी विरुद्ध जन जागरूकता रैली आयोजित करने के निर्देश, जिससे समुदाय सीधेअभियान से जुड़े।टीबी रोगियों को आवश्यक दवाएँ, काउंसलिंग एवं घर पर निगरानी समय पर मिले, इसके लिए फील्ड स्टाफ की जवाबदेही तय की गई। टीबी मुक्त पंचायत घोषित करने से पहले सोशल ऑडिट एवं स्वतंत्र सत्यापन अनिवार्य रहने का निर्देश दिया गया।इस महत्वपूर्ण बैठक में अनुभागीय अधिकारी हुनेन्‍द्र कुमार घोरमारे ,डॉ प्रसून झा,तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
एसडीएम ने स्पष्ट कहा कि लक्ष्य बड़ा है, लेकिन सामुदायिक सहयोग और विभागीय प्रयासों से मोहगांव विकासखंड को जल्द ही टीबी मुक्त क्षेत्र के रूप में पहचान दिलाई जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.