नैनपुर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने मंडला फायरिंग रेंज में दिखाया दमखम

31

रेवांचल टाइम्स – मंडला, जिले के नैनपुर शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर के प्रथम,द्वितीय वर्ष के 21 एनसीसी कैडेट्स ने। एमपी आर्टी रेजीमेंट जबलपुर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विक्रांत त्यागी सेना मेडल के निर्देशन में पुलिस रेंज सिद्ध टेकरी,मंडला में फायरिंग अभ्यास का मुख्य उद्देश्य कैडेट्स में शारीरिक क्षमता, अनुशासन और साहस को बढ़ाना था।
अभ्यास के दौरान बटालियन के पीआई स्टाफ ने फायरिंग तकनीक और इसकी बरीकियो का विस्तृत प्रशिक्षण दिया। कैडेट्स ने ध्यानपूर्वक सभी तकनीकों को सीखा और फायरिंगके समय उनका सफलतापूर्वक उपयोग किया। फायरिंग अभ्यास के संचालन में सूबेदार नीरज सिंह, एनसीओ मैथी,हवलदार सुग्रीव बघेल और हवलदार के. कोले का विशेष योगदान रहा। एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉ.राजेश मासतकर ने पूर्ण सहयोग दिया l
फायरिंग अभ्यास के उपरांत कॉलेज में सशस्त्र बलों के प्रति सम्मान और गर्व व्यक्त करने का प्रतीक हैं। कैडेट्स ने फ्लैग धारण कर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को नमन किया और उनके आश्रितों के कल्याण हेतु संकल्प लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.