“बजाग के खेल मैदान में निजी आयोजनो के लिए अब चुकानी होगी फीस,कचरा भी साफ कराना होगा अनिवार्य”

बीते दिनों जनपद से जारी हुआ है आदेश

84

 

रेवांचल टाइम्स,बजाग, – नगर के मध्य में स्थित एक मात्र बी आर सी खेल मैदान में किसी भी प्रकार के निजी समारोह या आयोजन के लिए लोगो को अब पांच हजार तक की शुल्क चुकानी होगी। अभी तक नगरवासी हर तरह के आयोजनों के लिए इस मैदान का निःशुल्क उपयोग कर रहे थे इस संबंध में विगत दिनों जनपद कार्यालय से स्थानीय ग्राम पंचायत बजाग रैयत को आदेश जारी किया गया है जिसके तहत किसी भी आयोजनकर्ता को वैवाहिक या सामाजिक कार्यक्रम प्रायोजित करने से पूर्व ग्राम पंचायत में आवेदन देकर सशर्त अनुमति लेनी होगी। जिसके एवज में बकायदा शुल्क भी देय होगी।यह निर्णय जनपद पंचायत को मैदान के रखरखाव और साफ सफाई के मद्देनजर लेना पड़ा है अमूनन यह देखा गया है कि कार्यक्रम के आयोजन के पश्चात मैदान में कचरा बिखेर कर उसे बदहाल छोड़ दिया जाता है और मैदान में गंदगी पसरी होती है मैदान में टेंट के पाइप लगाने के लिए गड्ढे करके उसी हाल में छोड़ दिया जाता है जिससे खेल मैदान धीरे धीरे दुर्दशा का शिकार होता जा रहा है महत्वपूर्ण यह भी है कि मैदान के इर्द गिर्द कार्यदिवस में सरकारी दफ्तरों का संचालन होता है और ज्यादातर परिवार भी निवास करते है मैदान में अव्यवस्थित ढंग से पसरे कचरे की वजह से आम जनमानस को आए दिन असुविधा का सामना करना पड़ता है मैदान के संरक्षण की दिशा में पहल करते हुए जनपद सी ई ओ द्वारा यह कदम उठाया गया है और इस संबंध में आदेश जारी कर ग्राम पंचायत को मैदान के हित में उसके रखरखाव हेतु विशेष दायित्व सौंपा गया है उल्लेखनीय है कि विगत कई वर्षों से उक्त मैदान में खेलकूद संबंधी गतिविधियों ,प्रतियोगिताओ के अलावा भी कई सामाजिक आयोजन कार्यक्रम होते चले आ रहे है शासकीय आयोजनों के अतिरिक्त भी इस स्थान पर अभी तक व्यक्तिगत तौर पर समारोह व कार्यक्रम निःशुल्क ही कराए जाते रहे है परंतु विडंबना यह रही है कि खेल मैदान को इस्तेमाल करने के बाद उसे ज्यों का त्यों छोड़ दिया जाना खेदजनक रहा है इन्हीं कारणों के चलते जनपद पंचायत को यह फैसला लेना आवश्यक हो गया। और अब खेल मैदान में शादी पार्टी जैसे अन्य आयोजन क्रियान्वित करने के लिए सभी वर्गों को एक समान शुल्क निर्धारित की गई है
खेल मैदान की सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद से ग्राम पंचायत को जारी आदेश में कहा गया है कि बी आर सी मैदान में प्रायः विवाह एवं विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते है कार्यक्रमो के बाद गंदगी एवं कचरा फैलाकर छोड़ दिया जाता है जारी आदेश में ग्राम पंचायत रैयत को निर्देशित किया गया है कि जारी आदेश दिनांक से बी आर सी खेल मैदान निम्न शर्तों के साथ कार्यक्रम आयोजन के लिए दिया जावे। शर्तों के अनुसार कार्यक्रम आयोजन कर्ता को मैदान अधिग्रहण करने से पूर्व पांच हजार की रसीद कटाया जाना अनिवार्य है तथा कार्यक्रम के आयोजन के उपरांत मैदान में फैले कचरे की साफ सफाई भी आवश्यक रूप से कराना होगी। मैदान अधिग्रहण से संबंधित आवेदन ग्राम पंचायत को लेना अनिवार्य होगा।इसके लिए ग्राम पंचायत को पंजी संधारित करना होगा। वही मैदान अधिग्रहण से प्राप्त राशि ग्राम पंचायत कोष में जमा की जाएगी ।मैदान के रखरखाव एवं साफ सफाई की संपूर्ण जवाबदारी ग्राम पंचायत को सौंपी गई है

Leave A Reply

Your email address will not be published.