वार्ड क्रमांक 39 के ई एल सी तिराह में यात्रियों के लिए बैठने की नई बेंच लगाई गई की गई

196

 

रेवाँचल टाईम्स – छिंदवाड़ा आज दिनांक 14 दिसम्बर 2025 दिन रविवार को नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा , वार्ड पार्षद श्रीमती सरिता चिंटू काले एवं प्रभु प्रणाम ग्रुप छिंदवाड़ा के संयुक्त प्रयास से ईएलसी तिराहा में तीन स्थानों पर यात्रियों के बैठने की व्यवस्था के लिए फ्री कास्ट कंक्रीट की नई बैंचों को लगाया गया। इस प्रकार की संयुक्त सकारात्मक पहल के कारण यात्रियों को उचित बैठने की व्यवस्था सुलभ हो गई है विगत कई वर्षों से यात्रीगण प्रतीक्षालय में बैठने के लिए बहुत ही परेशान होते थे किसी प्रकार की कोई भी बैठने की व्यवस्था नहीं थी। उपस्थित यात्री गणों ने इस व्यवस्था के प्रबंधन के लिए आभार प्रकट किया है इस सराहनीय कार्य के लिए वार्ड पार्षद श्रीमती सरिता चिंटू काले , नगर पालिका निगम से नरेश फरकसे, प्रभु प्रणाम ग्रुप प्रमुख प्रभु कृपाशंकर यादव , सुनील चंद ,यातायात विभाग से बुनकर इंद्रपाल एवं अशोक शर्मा, लोकनाथ बेन्डे, काशीनाथ ठाकरे , दिनेश नकाटते, रविदास, कुनैन खान , हसनैन खान , कोसेन खान ,मधु बानखेड़े ,मनोहर ,सुरेश तिजारे ,पंढरी नाथ कोले ,कृष्ण बिहारी पटेल ,कुबेर बेन्डे आदि की एवं सहभागिता रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.