संतोष एवं गनेश को जनसुनवाई में तत्काल मिला व्हीलचेयर
मंडला 9 जुलाई 2024
राज्य शासन गरीब, वंचित, वृद्ध एवं दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत है। जनसुनवाई के माध्यम से आवेदकों द्वारा बताई जा रही समस्या के जिला प्रशासन द्वारा संज्ञान में आते ही उन समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे बूढ़ी माई महाराजपुर निवासी दिव्यांग संतोष कुमार एवं बबैहा निवासी गनेश दास बैरागी ने व्हीलचेयर प्राप्त करने के संबंध आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने सामाजिक न्याय विभाग को आवेदकों की पात्रता का परीक्षण कर मौके पर ही दोनों आवेदकांे को व्हीलचेयर प्रदान करने के निर्देश दिए। दोनों आवेदक ने व्हीलचेयर पाकर कहते हैं कि समस्या का मौके पर ही निराकरण हो जाने से हम बहुत खुश हैं और जिला प्रशासन एवं राज्य शासन का धन्यवाद करते हैं।