छिंदवाड़ा में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से एक ओर नवजात की गई जान, आखिर जिम्मेदार कौन

66

 

*आरोग्य स्वास्थ्य केंद्र में ताला,*
*प्रसुता के नवजात की हुई मौत*

*तामिया के छिंदी आरोग्य स्वास्थ्य केंद बंद होने से नवजात की हो गई मौत*

*छिंदवाड़ा रेवांचल टाइम्स सूर्यकांतभट्ट*

*तामिया:-* मामला छिंदवाड़ा जिले के तामिया ब्लाक से बेहद दुखद और चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते नवजात को अपनी “जान” गवानी पड़ी।
दरअसल बीती रात -लता पति शिवप्रसाद बेलवंशी के लेवर-पेन शुरू हो गये ,पति शिवकुमार बेलवंशी के द्वारा एम्बुलेंस सेवा मे फोन लगाया गया परंतु एक भी एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हुई जिसके बाद प्रसुता को प्रायवेट वाहन से आरोग्य स्वास्थ्य केंद्र छिंदी ले जाया गया ,जहां पर आरोग्य स्वास्थ्य केंद्र में ताला लगा हुआ था, पति ने आशा और हेल्प लाईन में डाक्टर ने होने और ताला लगे होने कि घटना बताई,लगभग आधा घंटा इंतजार के बाद भी कोई डॉक्टर प्रसुता के उपचार उपलब्ध नहीं हो पाया,जिसके बाद प्रायवेट वाहन से ही प्रसुता को तामिया सिविल अस्पताल ले जाया गया , जहां पर नर्स मैडम के द्वारा बिना जांच किये ही छिंदवाड़ा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया ,जबकि प्रसुता की डेलेवरी लेवर-पैन था , एंबुलेंस में बैठते हुए ही प्रसुता ने “बच्ची”नवजात शिशु को जन्म दिया , जन्म देने के कुछ ही मिनिटों बाद ही नवजात शिशु की मौत हो गई।
जहां एक ओर सरकार जच्चा-बच्चा के लिए अनेकों योजनाएं चला रही है,वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग अपनी लापरवाही और मनमानी करके स्वास्थ्य विभाग प्रशासन पर और उनकी कार्यशैली सवालिया निशान लगा रहा है। अभी तक संबंधित पर नहीं हुई कार्यवाही?

Leave A Reply

Your email address will not be published.