खेलों के रंग, बालाजी स्कूल के संग: खेल महोत्सव शुरू

38

बालाजी पब्लिक स्कूल में खेल महोत्सव का आगाज़: खिलाड़ियों ने मैदान पर दिखाया दमखम*

​ *रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा*
जितेन्द्र अलबेला
​बालाजी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव का भव्य एवं विधिवत शुभारंभ हुआ। उद्घाटन के साथ ही स्कूल का खेल मैदान ऊर्जा और उत्साह से भर गया। खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।


*​अनुशासन की शपथ के साथ शुरुआत*
​प्रतियोगिताओं के शुरू होने से पूर्व, स्कूल के चारों दलों (हाउसेस) में विभाजित खिलाड़ियों ने खेल भावना, अनुशासन और निष्ठा के साथ खेलने की सामूहिक शपथ ली। खिलाड़ियों के मार्च पास्ट ने सभी का ध्यान खींचा।
​मैदान पर परिणामों की धूम
​खेलों के पहले दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिले, जिनके नतीजे इस प्रकार रहे:
​सीनियर वॉलीबॉल: एक कड़े मुकाबले में गिरी हाउस ने जलधि हाउस को हराकर जीत का परचम लहराया।
​मिनी वर्ग (बालक): इस वर्ग में जलधि सदन के नन्हे खिलाड़ियों ने बाजी मारी।
​मिनी वर्ग (बालिका): छात्राओं के वर्ग में तरंगिणी सदन विजेता बनकर उभरा।
​”खेल केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अनिवार्य हैं। इससे टीम भावना और शारीरिक क्षमता का विकास होता है।” श्रीमती बी. अनुराधा नायडू, प्राचार्या
​गरुमामय उपस्थिति
​इस अवसर पर प्राचार्या श्रीमती बी. अनुराधा नायडू ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के दौरान अभिषेक नायडू, आदर्श नायडू सहित विद्यालय का समस्त शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक स्टाफ मौजूद रहा, जिन्होंने खेल महोत्सव को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.