IAS संतोष वर्मा पर अपमानजनक हमले के खिलाफ मूलनिवासियों का सड़क पर उतरने का ऐलान
20 दिसंबर को मंडला में पैदल मार्च, आम सभा व ज्ञापन
रेवांचल टाइम्स – मंडला, संविधान और सामाजिक समरसता की बात करना क्या अपराध है? IAS संतोष वर्मा द्वारा दिए गए सामाजिक समरसता के बयान को मनुवादी संगठनों द्वारा जानबूझकर तोड़ मरोड़ कर पेश करने और उनके खिलाफ अश्लील, आपत्तिजनक, गैर-संवैधानिक व गैर-कानूनी टिप्पणियों की बाढ़ के विरोध में 85 मूलनिवासी संघर्ष समिति मंडला ने सड़क पर उतरने का ऐलान किया है। समिति के अनुसार, यह हमला किसी एक अधिकारी पर नहीं, बल्कि संविधान, समानता और मूलनिवासी समाज की सोच पर सीधा प्रहार है। इसी के विरोध में 20 दिसंबर 2025, शनिवार को मंडला में भव्य आम सभा, पैदल मार्च तथा ज्ञापन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत निषादराज भवन के पास आम सभा से होगी। इसके पश्चात प्रदर्शनकारी चिलमन चौक होते हुए बिझिया पहुँचेंगे, जहाँ सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। इसके बाद रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा। 85 मूलनिवासी संघर्ष समिति ने स्पष्ट कहा है कि संविधान विरोधी मानसिकता, जातिवादी सोच और मूलनिवासी अस्मिता पर हमले को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा | समिति ने जिले भर के मूलनिवासी समाज, सामाजिक संगठनों, युवाओं और बुद्धिजीवियों से बड़ी संख्या में उपस्थित होकर लोकतांत्रिक प्रतिरोध दर्ज कराने की अपील की है।