शतरंज में चला शह और मात का खेल क्रिकेट में हुए रोमांचक मैच

69

रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ाखेल महोत्सव के दूसरे दिन शतरंज एवं क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ.शतरंज में जूनियर बालिका वर्ग में अपनी सूझ-बूझ का शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रमश असमा नाज़, प्रिन्सी चौहान एवं परी साहू, सीनियर वर्गमें हर्षिता राय, नुज़हत नाज़ एवं प्रियांशी सहारे ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसके अलावा मिनी बालक वर्ग में रूद्र साहू, अर्वशर्मा एवं हर्षल बंसोड़ प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।

क्रिकेट मैच के जूनियर बालक वर्ग में जलधि हाउस एवं गिरी हाउस के
बीच रोमांचक मैच खेला गया. जिसमें 126 रनों के टारगेट का पीछा करते
हुए गिरी हाउस ने जीत दर्ज की. बल्लेबाज जिगर यादव ने सर्वाधिक 62
रन बनाये। मिनी वर्ग में 77 रनों के लक्ष्य को प्राप्त कर गिरी हाउस विजेता
रहा. रूद्र दुबे ने अंतिम बॉल पर 6 रन बनाकर अपनी टीम को जिताया।

इसके अलावा प्राइमरी विभाग में फ्रॉग रेस का आयोजन हुआ जिसमें
नन्हें विद्यार्थियों ने जमकर फ्रॉग रेस लगाई।

समस्त विजेता खिलाड़ियों को मैडल एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.