ग्राम पंचायत टेमनीखुर्द में किया गया फर्जी तरीके से भुगतान
सरपंच सचिव के परिजनों के नाम पर फर्जी तरीके से निकाली गई राशि
सरपंच के द्वारा सीएम हेल्पलाइन के शिकायतकर्ताओं को दी जाती है धमकी
पत्रकार को सरपंच के द्वारा दी जा रही धमकी

*छिंदवाड़ा रेवांचल टाइम्स सूर्यकांत भट्ट मोहखेड़ न्यूज : – मोहखेड विकासखंड कि ग्राम पंचायत टेमनीखुर्द मे ग्राम पंचायत के द्वारा फर्जी तरीके से सरपंच सचिव के परिजनों के नाम पर राशि निकल गई । जिसकी सीएम हेल्पलाइन एवं अन्य शिकायतें भी हुई
परंतु अब तक जिम्मेदार के द्वारा किसी प्रकार की कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई जिसके चलते ग्राम पंचायत में फर्जी बिल लगाए जा रहे हैं
ग्राम पंचायत टेमनीखुर्द में सर्वे के नाम पर सरपंच के भाई और सचिव के बेटे के नाम पर फर्जी भुगतान किया गया है
स्टेशनरी, पूजन सामग्री , सहित अन्य प्रकार के भुगतान भारी मात्रा में किए गए हैं
टेमनीखुर्द पंचायत में लगी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों पर शिकायतकर्ता एवं पत्रकारों को ग्राम पंचायत टेमनीखुर्द के सरपंच के द्वारा धमकी दी जा रही है कि उसके द्वारा पंचों के साथ फिर कराई जाएगी और देख लूंगा करके आये दिन धमकी दी जा रही है
जबकि सीएम हेल्पलाइन की शिकायत सरकार के द्वारा एक आम व्यक्तिका अधिकार की तरह दी गई है जहां भी भ्रष्टाचार हो या अवैध कार्य हो उसे पर कोई भी आम व्यक्ति शिकायत लगा सकता है ।
सूचना का अधिकार भी एक आम व्यक्ति का अधिकार है इन सबपर शिकायतें करने पर सरपंच के द्वारा खुलेआम धमकी दी जाती है कहा जाता है कि मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता पूरी प्रशासन मैं मेरी अच्छी खासी सेटिंग है
अब देखना यहां होगा की टेमनीखुर्द पंचायत में कई प्रकार के फर्जी बिल लगे हुए हैं स्कूल के नाम पर भी मेंटेनेंस कार्य पंचायत द्वारा कराया गया जिसमें भी भारी भ्रष्टाचार किया गया है इन सब मामलों में भारी की से जांच की जाती है या जनपद के अधिकारियों के द्वारा मामले को रफा-दफा किया जाता है इस मामले को लेकर जिला पंचायत सीईओ क्या कार्यवाही करते हैं यह देखने वाली बात होगी
ग्राम पंचायत टेमनीखुर्द में सवारी पंचायत का पानी टेंकर के नाम पर फर्जी तरीके से निकली गई राशि
आपको बता दे की हाल ही में ग्राम पंचायत टेमनीखुर्द मे प्राथमिक स्कूल के मरम्मत कार्य में इंजीनियर के द्वारा लिपौती पूर्वक वैल्यूएशन किया गया जिसमें ग्राम पंचायत के द्वारा 600 ईट पर 50बैग सीमेंट लगाई है ।
ग्राम पंचायत में पंचायती राज अधिनियमके नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया जाता है ग्राम पंचायत टेमनीखुर्द में ग्राम पंचायत सांवरी के नाम से बिल लगाकर भुगतान किया जाता है प्रशासन के द्वारा ऐसे भ्रष्ट पंचायत कर्मियों परकिस प्रकार की कार्रवाई की जाती है यह देखने वाली बात होगी
ग्राम की भोली भाली जनता एवं पंचों को गुमराह कर सरपंच मोटी रकम डकार रहा है जांच के बाद इस पूरे मामले का खुलासा होगा
सूत्रों की माने तो सरपंच के द्वारा शिकायतकर्ताओं को मारने पीटने की धमकी दी जाती है अन्य लोगों से फोन लगवा कर डराया धमकाया जाता है साथ ही भाजपा सरकार के नेताओं के नाम लेकर सरपंच के द्वारा दबाव बनाया जा रहा है अब यहां देखना होगा कि जिला भाजपा के द्वारा इस मामले में ऐसे लोगों पर क्या कार्रवाई की जाती है!