जबलपुर और बालाघाट के बीच होगा राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला

दक्षिण क्षेत्र जूनियर बालक अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 का फाइनल आज

42

रेवांचल टाईम्स – मंडला स्थानीय महात्मा गांधी स्टेडियम मंडला में म.प्र. फुटबॉल संघ व जिला फुटबॉल संघ, मण्डला के तत्वाधान में खेली जा रही दक्षिण क्षेत्र जूनियर बालक अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 के अंतर्गत शनिवार को खेले गए दो सेमीफाइनल मैच में बालाघाट ने मंडला को 4 / 2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया तो वहीं दूसरे सेमीफाइनल में जबलपुर ने छिंदवाड़ा को 4 / 1 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई। पहले सेमीफाइनल मैच मंडला और बालाघाट के बीच खेला गया। इस मैच में बालाघाट ने पहले हाफ में शानदार खेल का प्रदर्शन किया और एक के बाद एक लगातार कई हमले मंडला के गोल पर किया लेकिन उसे गोल करने में कामयाबी नहीं मिली। खेल के सेकंड हाफ में भी बालाघाट ने अच्छी शुरुआत की लेकिन पहले हाफ के मुकाबले मंडला ने सेकंड हाफ में बेहतर प्रदर्शन किया। मैदान में पानी और फिसलन की वजह से खिलाड़ियों को अपना स्वाभाविक खेल खेलने में दिक्कत आ रही थी। पूरे 90 मिनट तक दोनों ही टीम में एक दूसरे पर गोल करने में कामयाब नहीं हो सकी। नतीजन मैच के फैसले के लिए पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया। इसमें बालाघाट ने चार पेनल्टी किक को गोल में तब्दील किया तो वहीं मंडला की टीम महज दो पेनल्टी किक को ही गोल में तब्दील कर सकी। इस तरह पेनल्टी शूटआउट में बालाघाट ने मंडला को दो के मुकाबले चार गोल से शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया।

दूसरा सेमीफाइनल जबलपुर और छिंदवाड़ा के मध्य खेला गया। इस मैच में जल्दी जबलपुर की टीम ने बढ़त बनाने में कामयाबी हासिल कर ली लेकिन उसके कुछ देर बाद ही शानदार फ्री के जरिए गोल कर छिंदवाड़ा ने बराबरी हासिल कर ली। बराबरी होने के कुछ देर बाद फिर जबलपुर ने एक शानदार मूव को फिर गोल में तब्दील कर दिया। खेल के पहले हाफ में जबलपुर एक के मुकाबले दो गोलों से आगे चल रही थी तो खेल के सेकंड हाफ में जबलपुर में दो और मैदानी गोल कर अपनी टीम को एक के मुकाबले चार गोल से जीत दिला दी और फाइनल में प्रवेश कर लिया। रविवार को दोपहर 3:00 बजे जबलपुर और बालाघाट के बीच शताब्दी मुकाबला खेला जाएगा। दोनों सेमीफइनल मैच में निर्णायक की भूमिका सतना के निखिल, शहडोल के राजपुरी, खरगोन के शिवम पाटीदार, जबलपुर के रोहित थापा, छिंदवाड़ा के राहुल, खरगोन के प्रतीक, शिवानी के मेहुल और सतना के अभय ने निभाई।

मध्य प्रदेश फूटबाल संघ के सचिव अमित रंजन देव, मध्य प्रदेश फूटबाल संघ के टेक्निकल ऑफिसर गौतम कार, जिला जिला फुटबाल संघ के उपाध्यक्ष डॉ. दिलीप शर्मा, सचिव अनिल सोनी, राजेश पाठक, अनूप वासल, चंद्रेश खरे, सत्यनारायण अग्रवाल, हॉकी मंडला के सचिव सैयद कमर अली, हॉकी मंडला के संयुक्त सचिव मतीन खान, हॉकी मंडला के कोषाध्यक्ष वेद प्रकाश कुलस्ते “गोल्डी”, सुरेंद्र मिश्रा, राजेंद्र कुमार सिंगौर ‘पंचू’, महेश सिंधिया, अमित अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में पंकज उसराठे, मुजवी हसन, देवेंद्र सरोते, बासु सिंधिया, प्रथम चौकसे, कुशल भवेदी सहित विभिन्न खेल प्रेमी उल्लेखीनय भूमिका का निर्वहन कर रहे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.