पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में भी मनाया गया योग दिवस

रेवांचल टाईम्स – मंडला शनिवार को पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय मंडला में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर योग कार्यक्रम मे सुनील बाली एवं सुधीर कसार ने मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय में अपनी गरिमामई उपस्थिति दी|
विद्यालय के प्राचार्य रूप सिंह उलाड़ी ने अपने स्वागत उद्भोधन में योग के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात योग शिक्षक श्री रंजीत द्वारा सभी को योग प्रोटोकॉल के अनुसार विभिन्न योग आसनों का अभ्यास करवाया गया, जिसमें ताड़ासन, वृक्षासन, भुजंगासन, त्रिकोणासन, प्राणायाम आदि प्रमुख रहे। योगाभ्यास के दौरान छात्रों को उनके शारीरिक, मानसिक और आत्मिक लाभों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता दिखाई और योग के प्रति गहरी रुचि दिखाई। अंत में सभी को प्रतिदिन योग करने के लिए प्रेरित किया गया। मुख्य अतिथि ने उद्बोधन में कहा कि योग को अपने जीवन में अपनाना चाहिए l कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। यह आयोजन सभी के लिए ज्ञानवर्धक, प्रेरणादायक एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाला सिद्ध हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएँ, शिक्षकगण एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।