जुन्नारदेव पुलिस थाने की चमक देख गदगद हुए एएसपी, स्वच्छता और अनुशासन की थपथपाई पीठ

रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा|जुन्नारदेव – पुलिस अधीक्षक अजय पांडे के निर्देशन में चलाए जा रहे पुलिसिंग सुधार और स्वच्छता अभियान का असर अब धरातल पर दिखने लगा है। इसी क्रम में आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) औचक निरीक्षण के लिए जुन्नारदेव पुलिस थाने पहुंचे। थाने की चाक-चौबंद व्यवस्था और परिसर में पसरी स्वच्छता को देखकर एएसपी ने खुशी जाहिर की और थाना प्रभारी सहित समस्त स्टाफ की सराहना की।
निरीक्षण के दौरान दिखी व्यवस्थाओं की बारीकी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने थाने के रिकॉर्ड रूम, मालखाना, बंदी गृह और कार्यालयीन दस्तावेजों का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया। उन्होंने लंबित मामलों के त्वरित निराकरण और फरियादियों के साथ शालीन व्यवहार करने के कड़े निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि सभी दस्तावेज व्यवस्थित थे और पुलिस बल पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी निभा रहा है।
’स्वच्छ भारत अभियान’ की मिसाल बना थाना
निरीक्षण के दौरान जो बात सबसे खास रही, वह थी थाने की स्वच्छता। ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत थाने के हर कोने को जिस तरह साफ और व्यवस्थित रखा गया है, उसे देखकर एएसपी गदगद हो गए। उन्होंने कहा कि एक साफ-सुथरा वातावरण न केवल काम करने की ऊर्जा बढ़ाता है, बल्कि जनता के बीच पुलिस की एक सकारात्मक छवि भी पेश करता है।
*अनुशासन ही पुलिस की पहचान*
एएसपी ने स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक अजय पांडे की मंशा है कि जिला पुलिस न केवल अपराध नियंत्रण में अव्वल रहे, बल्कि अनुशासन और स्वच्छता में भी आदर्श स्थापित करे। उन्होंने जुन्नारदेव थाने के इस मॉडल को अन्य थानों के लिए भी प्रेरणादायक बताया।