गाडासरई पुलिस ने शराब का अवैध परिवहन करते आरोपी को दबोचा, शराब व वाहन किया जप्त साठ हजार की 62 लीटर शराब जप्त

99

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स – डिंडोरी,बजाग गाडासरई थाना पुलिस ने बुधवार के दिन अवैध शराब को दो पहिये वाहन से परिवहन करते पाये जाने पर एक युवक को रंगे हाथ धर दबोचा और उनके पास से काफी मात्रा में अंग्रेजी शराब को जप्‍त कर लिया। वही पुलिस ने शराब की तस्करी में इस्तेमाल किए गए दो पहिया वाहन भी जप्‍त किया हैं। पुलिस से प्राप्‍त जानकारी अनुसार डिण्‍डौरी पुलिस कप्‍तान श्रीम‍त‍ि वाहनी सिंह द्वारा जिले के थाना क्षेत्र मे अवैध गतिविधियो पर अंकुश लगाने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियो को पूर्व मे निर्देशित किया गया था जिसके पालन में सम्‍पूर्ण जिले में लगातार अवैध गतिविधियो पर ताबडतोड़ कार्यवाही जारी हैं। उसी तारतम्य मे दिनांक 14/08/2024 दिन बुधवार को श्रीमान अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जगन्नाथ मरकाम एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय डिण्‍डौरी श्री के0 के0 त्रिपाठी के मार्गदर्शन में थाना गाडासरई पुलिस के द्वारा खास मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुये एक आरोपी को दो पहिये वाहन के साथ 60 हजार कीमती की 62 लीटर अंग्रेजी शराब को जप्‍त किया गया हैं।
प्राप्‍त जानकारीनुसार पुलिस चौकी बिछिया को मुखबिर से शराब तस्‍कर के शहडोल तरफ से मोटर सायकल में शराब को रखकर, अवैध रूप से विक्रय हेतु चंदनघाट, भोकाडोंगरी सुरसाटोला होते हुये डिण्डौरी तरफ जा रहा हैं। जानकारी मिलते ही गाडासरई पुलिस अलर्ट मोड मे आकर तत्‍काल भोकाडोंगरी मे साथी स्‍टाफ व गवाहो के मदद से नाकाबंदी कर, प्राप्‍त सूचना अनुसार शहडोल तरफ से आ रहे दो पहिया वाहन MP65ME4560 को रोकने का प्रयास किया गया, किंतु वाहन पर सवार व्‍यक्ति पुलिस को चकमा देने वाहन को न रोकते हुये पुलिस से बचकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे घेराबंदी कर धर-पकड पूछताछ कर वैधानिक प्रक्रियाओं का पालन करते हुये चेक किया गया तो आरोपी के स्‍पोर्ट TVS मोटर सायकल मे टंगे थैले व रखी बोरी मे से कुल 60 हजार कीमती की 62 लीटर अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया। जो मोटर सायकल चालक आरोपी देवेन्द्रलाल उर्फ राहुल बच्छलाह पिता जवाहर लाल बच्छलाह जाति मेहरा उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम संचरा थाना राजेन्द्रग्राम जिला अनूपपुर हाल ग्राम कचराटोला थाना करनपठार जिला अनूपपुर के द्वारा अवैध रूप से शराब को विक्रय हेतु परिवहन करते पाये जाने पर गाडासरई पुलिस के द्वारा आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध क्रमांक 223/2024 पंजीबध्द कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय डिण्डौरी पेश किया गया।
इस कार्यवाही मे पुलिस थाना गाडासरई प्रभारी निरीक्षक दुर्गा प्रसाद नगपुरे, साथी स्‍टाफ उनि ध्रुव कुमार सिंह, उनि अंगद सिंह बघेल, सउनि बालमुकुंद चौरसिया, सउनि अनिल उसराठे, सउनि संतोष रजक, सउनि केपी सिंह, प्रआर 81 हरनाम सिंह, प्रआर 298 पंकज सिंह, प्रआर 128 शंकरलाल, प्रआर 206 सिध्‍दू सिंह, आर 352 आशीष लांजेवार, आर 388 सतेन्‍द्र, आर 420 कल्‍याण, आर 417 राजा, आर 21 धनंजय, आर 93 मुकेश, आर 42 विनोद, सायबर सेल डिण्‍डौरी से प्रआर 202 मुकेश प्रधान व व सैनिक बुधराम मौलिया व सुभाष मरावी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.