बैगा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में जोरो से हुआ विकास, पथरीले और कीचड़ भरे रास्ते से सैकडो छात्राओ को तय करना पड़ रहा स्कूल और छात्रावास तक का सफर करोड़ों से निर्मित संस्थान तक पहुंचने के लिए सुलभ रास्ते की दरकार

ग्राम पंचायत और अधिकारी नही दे रहे ध्यान

89

दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग – मुख्यालय के परडिया डोंगरी में स्थित शासकीय कन्या शिक्षा परिसर में अध्यनरत सैकडो छात्राओ को विद्यालय और छात्रावास तक जाने के लिए कच्चे और पथरीले मार्ग पर इन दिनों कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं वही इसी स्कूल में नियमित विद्याध्यन कराने वाले शिक्षक , शिक्षिकाओ व परिसर के स्टॉफ सहित छात्राओ के अभिभावकों को भी मार्ग पर परेशानियों से गुजरना पड़ रहा हैं इस ऊबड़ खाबड़ रास्ते से कन्या परिसर तक पहुंचना किसी मुसीबत से कम नही है ऐसा नहीं है कि स्कूल तक जाने वाले लोगो के लिए यह नई परेशानी हो है।कई वर्षो पूर्व जबसे नवीन कन्या परिसर भवन का निर्माण हुआ है और इस भवन में स्कूल और छात्रावास का संचालन शुरू हुआ है तभी से आज तक सड़क के हालात नही सुधरे और सड़क की दशा ज्यो की त्यों बनी हुई है वर्तमान में कन्या शिक्षा परिसर में चार सौ नब्बे छात्राए अध्यनरत है उन्हे और इस मार्ग से गुजरने वाले लोगो के लिए बारिश के मौसम में चलना दूभर हो जाता है एक तो पथरीला ऊबड़ खाबड़ मार्ग और ऊपर से सड़क के गढ्ढों में जगह जगह बारिश का पानी जमा हो जाता हैं जिससे कीचड़ भरे मार्ग पर चलना मुश्किल हो जाता हैं इस समस्या को लेकर परिसर प्रबंधन ने कई बार स्थानीय ग्रामपंचायत सहित उच्चधिकारियो का ध्यान भी आकृष्ट कराया परंतु आज तक किसी ने ध्यान नहीं दिया।जबकि यह रास्ता परडिया ग्राम पंचायत की सीमा में आता है।अगर ग्राम पंचायत इस ओर ध्यान दे तो सड़क निर्माण के संबंध में विभागीय अधिकारियों से दिशा निर्देश प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए निर्माण कार्य करा सकती हैं जिससे छात्राओ और परिसर के कर्मचारियों को सड़क में हो रही परेशानियों से निजात मिल सकेगा। परिसर के प्राचार्य की माने तो खस्ताहाल सड़क के बारे में जिले के अधिकारियों सहित जनपद पंचायत और स्थानीय ग्राम पंचायत के सरपंच को भी कई बार अवगत कराया गया है परंतु अभी तक समस्या का समाधान होता नही दिख रहा हैं लोगो का कहना है कि शासन ने छात्राओ के उत्कृष्ट विद्याअध्यन के लिए करोड़ों खर्च करके एक बेहतर संस्थान तो निर्मित कर दिया परंतु यहां तक की आवाजाही के लिए एक सुलभ रास्ता तक नही है प्रबंधन और परिसर की छात्राओ ने प्रशासन से जल्द ही इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.